सूजी के गुलाब जामुन(Suji ke gulab jamun recipe in Hindi)

sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
Varanasi

सूजी के गुलाब जामुन(Suji ke gulab jamun recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 2 कपदूध
  3. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 200 ग्रामचीनी
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर,लाईचिदाना
  6. केसर,रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    चाशनी के लिए एक कटोरी चीनी पानी और केसर इलायची पाउडर सभी को डाल कर चाशनी तैयार करे ।

  2. 2

    1 कप बारीक वाली सूजी ले, अगर सूजी मोटी होतो मिक्सी में ग्रीन्ड कर ले और 2 कप दूध को कड़ाई मे गर्म करें ।

  3. 3

    जब दूध हल्का गर्म हो जाये तो उसमें सूजी और मिल्क पाउडर डाल कर चलाते हुए पकाये, जब तक वो मावे की तरह न हो जाये ।

  4. 4

    एक प्लेट में घी लगाकर उसमे तैयार मावे को निकाल ले,जब मावा हल्का ठंडा हो जाये तो हाथ में घी लगाकर उसे अच्छे से गुथ ले ।

  5. 5

    मावे से छोटी छोटी गोलिया बनाये उसमे बीच मे लाईचीदाना रख कर उसे गोल गुलाब जामुन का शेप दे।

  6. 6

    कड़ाई मे रिफाइंड तेल डाल कर गर्म करें और उसमें गोलियाँ डाले और उन्हें धीमी आंच पर पकाये।

  7. 7

    गोलियों को हल्के हाथ से उलट पलट कर सुनहरा कर ले ।

  8. 8

    जब गुलाब जामुन सुनहरा हो जाये तो उसे तैयार चाशनी में डाल कर एक बार गर्म करें अब हमारे सॉफ़्ट,स्वादिष्ट गुलाब जामुन तैयार है इसे बादाम,काजू,केसर से सजाकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
पर
Varanasi

Similar Recipes