इन्स्टंट चीज़ पीज़ा

Hiral
Hiral @hkpandya
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनट
1 पीज़ा
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 2 चम्मचसुजी
  3. 1 चम्मचपाउडर सुगर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 2 चम्मचदही
  7. पानी जरूरत के अनुसार
  8. 1 चुटकीमीठा सोडा
  9. 2 चम्मचपीजा सोस
  10. 3 चम्मचमोजरीला चीझ
  11. 3 चम्मचप्रोसेस चीज़
  12. 1/2 चम्मचचिली फ्लेकस
  13. 1/4 चम्मचओरेगेनो
  14. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

30 मीनट
  1. 1

    मैदा को छानकर उसमें सुजी, पाउडर सुगर, नमक, तेल, दही, मीठा सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करके जरूरत के अनुसार पानी डालकर परोठे के आटे जैसा आटा बनाकर 10 मिनट रख दे।

  2. 2

    10 मीनट बाद हाथ में तेल लगाकर 2-3 मीनट आटा मसलकर बड़ी मोटी रोटी बेल ले। जिसमें पीजा बनाना हो उस प्लेट मे बटर लगाकर बनाकर रखी रोटी उसपे रखें ओर फोक की मदद से छेद करे।

  3. 3

    उस पर पीझा सोस चीज,चीली फ्लेकस, ओरेगेनो डालकर अपनी पसंद के अनुसार सजाकर तैयार करे।कढाई में नमक डालकर 10 मिनट धीमी आंच पर गरम करके पीझा प्लेट उस पर रखें ।

  4. 4

    ढककर 15-20 मीनट पका ले ।

  5. 5

    गरम गरम पीझा परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hiral
Hiral @hkpandya
पर
Rajkot

Similar Recipes