मिक्स दाल मसाला क्रिस्पी (Mix dal masala crispy recipe in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 2 बड़े चम्मचधुली उड़द दाल
  2. 2 टेबल स्पून धुली मूंग दाल
  3. 1 बड़ा चम्मच चना दाल
  4. 2 बड़े चम्मच मैदा
  5. 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  6. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  7. 1/2 चम्मच सूखी कड़ी पत्ती का चूरा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. चुटकी हींग
  10. 1/2 चम्मच नींबू का रस
  11. 1/2 चम्मच मैगी मसाला
  12. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  13. नोट-सभी दालों को रात भर पानी मे भिगो दें।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रातभर भीगी दालो को मिक्सी में बारीक पीस ले एक बर्तन में निकाले।

  2. 2

    अब दालो के पेस्ट में नमक मिर्च मसाले मैदा सब अच्छे से मिला के गाढा बैटर बना ले।

  3. 3

    बैटर को थोड़ा पानी डॉलकर मिला सकते है फिर अच्छे से फेंट कर पाइपिंग बैग य पोली बैग में भर के होल काट ले।

  4. 4

    अब एक पैन में आधा तेल भर के गर्म करें फिर कोन से मोटा बैटर चला के गोल चकली फिंगर या जिगजैग आकार देकर बना ले।

  5. 5

    दोनो तरफ से सुनहरे होने पर टिशू पे निकाल ले और गरमा गरम सॉस या चटनी के साथ मिक्स डाल क्रिस्पी सर्व करें और चाय के साथ य ऐसे ही बच्चों को स्नैक्स के समय सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes