शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३-५
  1. 2 कप मैदा
  2. 2 कप चीनी
  3. 1 कप पानी
  4. 1/2 कप घी
  5. आवश्यकतानुसार रिफाइंड फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा लेे उसमे घी डाले फिर उसे अच्छे से मिला लें।

  2. 2

    फिर गुन गुना पनिंसे टाईट आटा बना लें।१० मिनट के के ढक कर रख दें।

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई में चाशनी बनाने के लिए।चीनी ले उसमे १ कप पानी डाल।कर बिल्कुल गाढ़ा चाशनी बना लें

  4. 4

    अब आटा का बड़ा बॉल लेकर उसे थोड़ा मोटा बेल लें।

  5. 5

    फिर अपनी पसंद से कट लगाएं।

  6. 6

    फिर बिल्कुल लो फ्लेम पर सभी कटिंग को फ्राई करे थोड़ा गोल्डन होने तक।फिर ठंडा कर।

  7. 7

    उसे गरम चाशनी में दाल।कर हल्के हाथ से मिक्स करें । जब तक चाशनी चीनी न बन कर उसपर कोर्ट न हो जाए।रेडी है।ठंडा होने पर इसे खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

Similar Recipes