शीर खुरमा (sheer khurma recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100ग्रामसेवई --
  2. 500ग्रामदूध--
  3. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर --
  4. -6-7किशमिश -
  5. -1/4 छोटा चम्मचगुलाब जल -
  6. 1/4 छोटा चम्मचमलाई--
  7. 1 चम्मचसूखा मेवा मिलाजुला --
  8. 1/2कपशक्कर --

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में घी डालकर सेवी भूनें,फिर उसमें चीनी डालकर,धीरे-धीरे डाल दाल दें.

  2. 2

    जब गाडा होने लगे,तब उसमें सूखे मेवे काटकर डाल दें,अब दूध को बहुत गाडा हो जाने तक पकाएं.

  3. 3

    अब सेवी मिले दूध में गुलाबजल डालें,फिर मलाई डालकर ५ मिनट तक पकाएं.

  4. 4

    जब अच्छी तरह पककर सेवइयां तैयार हो जाए,तब इलायची पाउडर डालकर सर्व करें.केसर वैकल्पिक है.

  5. 5

    ईद शीर खुरमा के बिना अधूरी होती है.यह एक विशेष मीठा है,शीर का मतलब -दूध और खुरमा का मतलब सूखे मेवे का मिश्रण.दोनों प्रकार की ईद में शीर खुरमा का बनना ही अपने में एक स्पेशल मिठाई होना है.

  6. 6

    आज बकरीद है,सभी को ईद की मुबारकबाद--शुभकामना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes