शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपवर्मीसेली
  2. 4 कपदूध
  3. 1/4 कपसूखा दूध
  4. 2 चम्मचघी या स्पष्ट मक्खन
  5. 1/2 कपकटा हुआ खजूर
  6. 2 बड़े चम्मचकाजू कटा हुआ
  7. 2 बड़े चम्मचबादाम कटा हुआ
  8. 2 बड़े चम्मचपिस्ता, कटा हुआ
  9. 1 चुटकीकेसर
  10. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  11. 1/2 चम्मचरोज एसेंस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करें। किशमिश को दरदरा होने तक भूनें और एक तरफ रख दें।

  2. 2

    सभी कटे हुए नट्स को तब तक भूनें जब तक नट्स हल्के भूरे रंग के न हो जाएं और एक तरफ रख दें।

  3. 3

    एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी डालें और कम आँच पर सेंवई को भूनें। इसे सुनहरा भूरा होने तक लगातार चलाते रहें।

  4. 4

    एक भारी तले के पैन में दूध गर्म करें। जब यह उबलने लगे तो आंच धीमी कर दें। 15 मिनट के लिए उबाल लें।

  5. 5

    अब इसमें सूखा दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। कटे हुए खजूर, भुने हुए मेवे, भिगोए हुए केसर और सेंवई डालें।

  6. 6

    हिलाओ और पकाओ जब तक सेंवई नरम न हो जाए। आँच बंद कर दें। ठंडा होने पर यह गाढ़ा हो जाएगा।

  7. 7

    इलायची पाउडर और गुलाब एसेंस डालें। अच्छी तरह मिलाएं। तले हुए काजू, पिस्ता, केसर के स्ट्रैंड्स और खजूर से गार्निश करें।
    गर्म या ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shikha Yashu Jethi
Shikha Yashu Jethi @cook_20000665
पर
कैलिफोर्निया
मैं एक गृहिणी हूं। मुझे अपने परिवार और दोस्तों के लिए खाना बनाना और परोसना पसंद है। कुकपैड ने मुझे एक नई पहचान दी है। आप सभी मेरे फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो कर सकते हैं- https://www.facebook.com/CJRecipe/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes