शीर खुरमा Sheer Khurma (recipe in hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#sh #kmt ईद पर बनाई जाने वाली स्वीट डिश शीर खुरमा जिसको ड्राई फ्रूट्स और सेवईयो के साथ दूध में मिलाकर बनाते हैं ।सभी को पसंद आती है ।जल्दी सेबन जाती है ।

शीर खुरमा Sheer Khurma (recipe in hindi)

#sh #kmt ईद पर बनाई जाने वाली स्वीट डिश शीर खुरमा जिसको ड्राई फ्रूट्स और सेवईयो के साथ दूध में मिलाकर बनाते हैं ।सभी को पसंद आती है ।जल्दी सेबन जाती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25मिनिट
2-3लोग
  1. 4कपदूध-4-5कप
  2. 1कपसेवईया-(वर्मिसिली)
  3. 4-5 चम्मचशक्कर या(स्वाद अनुसार)
  4. 1इलायची पाउडर 1टि स्पून
  5. स्पूनमेवे पसंद के अनुसार काजू,बादाम,पिस्ता(कटिंग किये हुवे3-4टि
  6. मिक्स शीड्स-2टि स्पून या(इछा अनुसार)
  7. घी 11/2टि स्पून
  8. केसर-7-8धागे
  9. गुलाब की सूखी पत्तियाँ-अपनी इछा अनुसार

कुकिंग निर्देश

20-25मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक पेन में दूध को धीमी आंच पर उबालें जब तक की वो आधा ना हो जाये दूध रडे तब तक सारे ड्राई फ्रूट्स और शीड्स सेवियों को एक तरफ रख देते हैं ।

  2. 2

    एक पेन में घी डाल कर हलका गर्म करके सेवियों को डाल देते हैं और सुनहरा होने तक शेक लेंगे धीमी आंच पर ।फिर उसमें चीनी डाल कर मिक्स करेंगे और गेस बन्द करेंगे । अब दुसरी तरफ दूध को हिलाते रहेंगे।अब दूध आधा हो गया करीब 15मिनिट में तब सिकी हुई सेवियों को मिला देंगे।

  3. 3

    सेवियों के साथ 10-मिनिट उबाल लेंगे फिर सारे ड्राई फ्रूट्स केसर और शीड्स डाल कर 2मिनिट उबाल कर गेस बन्द करेंगे।तयार है शीर खुरमा ऊपर से भी और कटिंग वाले ड्राई फ्रूट्स और मिक्स शीड्स सूखी गुलाब कि पत्तियाँ डाल देंगे।

  4. 4

    गरम गरम स्वादिस्ट और दिखने में भी सुदंर खाने का तुरन्त मन करता है । तो सभी को गरम या ठंडा ये दोनो तरह से स्वादिस्ट लगता है । अब खाने का मज़ा लेंगे और सब को भी खिलाएंगे ।** हैप्पी ईद **।

  5. 5

    नोट- दूध अगर जादा पसंद हो तो दूध गर्म करके और डाल सकते हैं जरुरत के हिसाब से । 2: ड्राई फ्रूट्स कटिंग वाले ना हो तो साबुत के टुकड़े कर घी में शेक कर भी मिक्स करेंगे ।मैने कटिंग का यूज़ किया है और सारे नेचुरल शीड्स हैं तो रोस्ट नही किया है ।शीड्स भी ओपस्नल है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes