सिनेमन रोल (cinnamon roll recipe in hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#NoOvenBaking
#auguststar
#naya
ये रेसीपी हमें सेफ नेहा ने सिखाई है। और उस मैंने थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाई है जैसे फिलिंग में मैंने इलायची पाउडर मिक्स किया है क्यूंकि दालचीनी और इलायची एक दूसरे को बहुत अच्छी से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। और जो छोटे वाले पीसेस हैं उसमे मैंने बीटरूट फ्लेवर दिया है। मैंने कलर नहीं एड किया इसलिए रेड नहीं दिख रहा है। पर खाने में स्वाद बहुत अच्छा है। अभी मैंने थोड़े में ही बीटरूट एड किया था क्यूंकि मैं डर रही थी कि खराब ना हो जाए । पर ये इतने अच्छे और हैल्थी बने है कि अगली बार मैं सिर्फ बीटरूट वाला ही बनाऊंगी।

सिनेमन रोल (cinnamon roll recipe in hindi)

#NoOvenBaking
#auguststar
#naya
ये रेसीपी हमें सेफ नेहा ने सिखाई है। और उस मैंने थोड़े से परिवर्तन के साथ बनाई है जैसे फिलिंग में मैंने इलायची पाउडर मिक्स किया है क्यूंकि दालचीनी और इलायची एक दूसरे को बहुत अच्छी से कॉम्प्लीमेंट करते हैं। और जो छोटे वाले पीसेस हैं उसमे मैंने बीटरूट फ्लेवर दिया है। मैंने कलर नहीं एड किया इसलिए रेड नहीं दिख रहा है। पर खाने में स्वाद बहुत अच्छा है। अभी मैंने थोड़े में ही बीटरूट एड किया था क्यूंकि मैं डर रही थी कि खराब ना हो जाए । पर ये इतने अच्छे और हैल्थी बने है कि अगली बार मैं सिर्फ बीटरूट वाला ही बनाऊंगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 लोग
  1. 1 कप+ 2 चम्मच मैदा
  2. 3/4 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  3. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 2-3 चम्मचपिसी चीनी
  5. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  6. 2 +1/2 बड़े चम्मच पिघला हुआ बटर
  7. 1/4 कप+1 चम्मच दूध (नॉर्मल तापमान का)
  8. 1 छोटा चम्मचसिरका
  9. 2 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  10. 2 टेबल स्पूनब्राउन शुगर
  11. 2 टेबल स्पूनसॉफ्ट बटर
  12. 1 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार चेरी और व्हिपड क्रीम गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध में सिरका मिलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देंगे।

  2. 2

    अब मैदा में बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और चीनी अच्छे से मिला लेंगे।

  3. 3

    इस मिश्रण में पिघला हुआ बटर अच्छे से मिलाकर दूध और सिरका वाले मिश्रण से आटा गूथ लेंगे और आटे को 10 मिनट के लिए रेस्ट करने देंगे।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में नमक डालकर एक स्टैंड रखेंगे और इसे ढककर लो से मीडियम फ्लेम पर 10 मिनट के लिए गरम होने देंगे।

  5. 5

    तब तक जो हमने आता गूंथा था,उसे 2-3 मिनट के लिए और गूथें । अब इस आटे को तीन बराबर हिस्से में बांट लें।

  6. 6

    इसकी तीन रोटियां बेल लेंगे। अब इं तीनो रोटियों को एक प्लेट रखकर बराबर गोल काट लेंगे।

  7. 7

    अब एक बड़ी प्लेट पर फॉयल लगाकर इसे ग्रीस करके उसके ऊपर एक रोटी रखेंगे। अब इस रोटी पर दालचीनी पाउडर वाला मिश्रण बिल्कुल बराबर से फैलाएंगे।

  8. 8

    अब इसपर दूसरी रोटी रखकर उसपर भी मिश्रण फैलाएंगे और इसपर तीसरी रोटी रखेंगे।

  9. 9

    अब इस सर्किल के बीचोबीच एक छोटा ढक्कन रखेंगे। अब इसमें चित्रानुसार पहले चार कट लगाएंगे।

  10. 10

    अब इन चारों हिस्से में फिर से बीचोबीच चित्रानुसार कट लगाएंगे। अब हर हिस्से को फिर से दो बराबर हिस्सों में बांटेंगे।

  11. 11

    अब दो हिस्सो को पकड़ कर विपरीत दिशा में ट्विस्ट करे और ऊपरी सिरे को हल्का सा पानी लगाकर जोड़ देंगे।

  12. 12

    इसी तरह पूरी डिजाइन तैयार करेंगे और इसे ऊपर से बटर से मेरिनेट कर के प्लेट को कड़ाही में स्टैंड पर रखेंगे और 20 से 22 मिनट तक ढककर लो से मीडियम हीट पर बेक होने देंगे।

  13. 13

    लगभग 20 मिनट में आपका सिनामन रोल बनकर तैयार है अब इसे चित्र के अनुसार गार्निश करें और सर्व करें।

  14. 14

    ऐसे ही मैंने बीटरूट फ्लेवर वाले छोटे पीसेस बनाए हैं। बस दूध में मैंने बीटरूट का रस मिला दिया और प्रोसेस सेम है।बस इसके मैंने लंबे स्ट्रिप्स तैयार करके इनको मनचाहा आकार दिया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes