राजमा करी(rajma curry recipe in Hindi)

@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013

#ebook2020#week6#state6#sep #pyaz#himachalpradesh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. राजमा पकाने के लिए
  2. 1 कपराजमा
  3. 2 बड़े चम्मचचने की दाल
  4. 1/2 कपबारीक कटा प्याज
  5. 2 चम्मचहरी मिर्च
  6. 2 चम्मचलहसुन
  7. 1 चम्मचअदरक
  8. 3-4- गोल सूखी लाल मिर्च
  9. 2दालचीनी, बड़ी इलायची, लौंग सभी
  10. करी के लिए
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/2 कपओ प्याज
  13. 1/2 कपटमाटर का पेस्ट (प्यूरी)
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 2 चम्मचजीरा धनिया पाउडर
  17. 1/3-1 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/2 कपदही
  19. 1/2 कपक्रीम
  20. आवश्यकतानुसार नमक
  21. 2 चम्मचघी
  22. 2 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें।भीगे हुए राजमा में पकाने की सभी सामग्री इसे मिलाओ 2 कप डालें।राजमा कुकर में कम से कम आधे घंटे के लिए धीमी आंच में पकाएं।

  2. 2

    राजमा करी बनाने के लिए पैन में तेल गरम करें और उसमें जीरा, कटा हुआ प्याज़ लाल होन तक भूनें।फिर से उस टमाटर की प्यूरी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर डालकर भूनें।जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब दही और मलाई मिलाएं, इसे अच्छी तरह से भूनें।

  3. 3

    मसाला में पका हुआ राजमा और नमक डालकर इस करी को 3 से 4 मिनट तक अच्छे से पकाएं।उसके बाद करी में घी और धनिया पत्ती डालकर चावल या तंदूरी रोटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013
पर

Similar Recipes