भाखरवडी

Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
Ajmer, Rajasthan

#ebook2020 #state7

चटपटी मसाला भाखरबडी ( टु टाइप)

शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा-भर
6 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचअजवायन
  4. 2-3 चम्मचतेल
  5. मसाले:-
  6. 2 चम्मचसौफ
  7. 2 चम्मचतिल
  8. 2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 2 चम्मचचिली फ्लक्स
  11. 2 चम्मचअमचूर
  12. 1नरम टुकड़ा गुड
  13. 1 कटोरीसौंठ (इमली की मीठी चटनी)

कुकिंग निर्देश

1घण्टा-भर
  1. 1

    मैदा मे नमक तेल अजवायन मिला कर मिक्स कर ले। फिर गूँथ ले।

  2. 2

    सौफ तिल को दरदरा कर ले। फिर नमक मिर्च अमचूर गरम मसाला और गुड को मिला ले। हाथ से मिला ले।

  3. 3

    मैदा की छोटी लोई से पतली रोटी बनाये। इस पर सौंठ (चटनी) की लेयर लगाये। फिर तैयार सूखा मसाला फैलाए।

  4. 4

    इसे रोल कर छोटा छोटा काट ले।सूखने दे।फिर तल ले।

  5. 5

    मैदा से पानी पूरी जितना छोटा बेल कर मसाले भर रोल करे । रिन्ग जैसे फोल्ड कर ले। फिर तल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
पर
Ajmer, Rajasthan

Similar Recipes