आलू कोफ्ते (aloo kofte reicpe in Hindi)

TARA SAINI
TARA SAINI @cook_25902116
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 200- ग्राम बेसन
  2. 4-आलू
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. 2-प्याज
  5. स्वादनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचपिसा हुआ धनिया
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचसोप
  11. 1/2अजवाइन
  12. 1/2सोडा
  13. 500 ग्रामतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को साफ पानी से धोकर कुकर में सीटी लगा कर उबाल लें ।

  2. 2

    सबसे पहले कड़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर गर्म करेगे ।गर्म होने पर उसमे जीरा डाल कर तड़कने देगे फिर उसमें हरी मिर्च डालेगे फिर बारीक कटे हुए प्याज़ उसमे नमक,हल्दी, पिसा हुआ धनिया, सौप डाल कर भुनने देगे ।

  3. 3

    अब आलू के छिलके उतार कर आलू मैश करके कड़ाई में डाल कर मसलो के साथ भून लें थोड़ी देर पका कर आलू का मसला तैयार कर ले ।

  4. 4

    अब बेसन में नमक, अजवाइन, एक चुटकी सोडा डाल कर और पानी डाल कर घोल तैयार कर ले

  5. 5

    अब आलू मसाले के छोटे छोटे गोले बना ले और बेसन में डुबो कर तेल में धीमी आंच पर फ्राई कर ले । हल्का सुनहरा होने तक उनको तले ।

  6. 6

    अब आलू कोपते तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
TARA SAINI
TARA SAINI @cook_25902116
पर

Similar Recipes