आलू स्टफ्ड अमृतसरी कुलचा (Aloo stuffed Amritsari kulcha recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi

#GA4
#Week1
#Punjabi

अमृतसरी कुलचा पंजाब की एक बहुत ही फेमस डिश है अगर आप अमृतसर गए तो आप इसे खाये बिना वापिस नही आएंगे और इसका स्वाद ऐसा होता है कि बार बार खाने का मन हो पेट तो भर जाता है लेकिन ये दिल मांगे मोर

आलू स्टफ्ड अमृतसरी कुलचा (Aloo stuffed Amritsari kulcha recipe in hindi)

#GA4
#Week1
#Punjabi

अमृतसरी कुलचा पंजाब की एक बहुत ही फेमस डिश है अगर आप अमृतसर गए तो आप इसे खाये बिना वापिस नही आएंगे और इसका स्वाद ऐसा होता है कि बार बार खाने का मन हो पेट तो भर जाता है लेकिन ये दिल मांगे मोर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा 20 मिनट
3 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 टी स्पूनयीस्ट
  3. 1 टीस्पूनचीनी
  4. 1/2 कपगुनगुना पानी
  5. 4उबले आलू
  6. 100 ग्रामपनीर
  7. 1हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचहरा धनिया
  9. 1बड़ा प्याज़
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचबारीक कटा अदरक या पेस्ट
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चमचअजवाइन
  15. आवश्यकतानुसार लाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचअनारदाना
  17. 2 चम्मचतिल /कलौंजी
  18. 2 चम्मचकटा हुआ धनिया
  19. 2 चम्मचऑयल तड़के के लिये
  20. 50 ग्रामबटर

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा 20 मिनट
  1. 1

    यीस्ट, चीनी, और गुनगुना पानी और डालकर 5 मिनट ढक्क क्र रखे एक्टिव होने दे

  2. 2

    अब मैदा छान कर एक्टिव यीस्ट के घोल में डाले 1/2 चम्मच नमक डालें और जरूरत अनुसार पानी डालकर नरम आटा लगाये इसे किसी गर्म जगह पर 1 या 2 घण्टे तक ढक्क क्र रखे फूलने दे

  3. 3

    पैन में ऑयल डाले, जीरा,अजवाइन, अदरक को फ्राई करें इसमें बारीक कटे प्याज़ को हल्का सॉफ्ट होने तक फ्राई करें ब्राउन नही करना अब सभी मसाले डालकर फ्राई करें अब इसमें पनीर और उबले आलू को मैश करके डाले और अच्छे से मिक्स करें गैस बंद करे मिश्रण ठंडा होने दे

  4. 4

    अब तक आटा फूल गया होगा उसे एक बार दोबारा से गूँथ कर सेट करे और अपने हिसाब से लोई ले वेसे अमृतसरी कुलचा थोड़ा हैवी ओर्मोता होता है अब इस लोई में खूब सारा मिश्रण भरे और बन्द करे इसे हाथ से ही फैला कर बेल ले

  5. 5

    बेले हुए कुलचे को एक तरफ पानी लगाये और पानी लगी साइड से तवे पर डाले जिससे वो चिपक जाये इसे किसी बर्तन या ढक्कन से थोड़ी देर ढक्क कर पकाये फिर त्वा उठाये और गैस पर उल्टा करके कुलचा सेंके ताकि तंदूरी जैसा बन जाये इस पर लहूब सारा बटर लगाये छोले, आलू, के साथ परोसें या फिर ऐसे ही खाये ये बहुत ही स्वादिष्ट लगता है

  6. 6

    नोट -- आप चाहे तो इसमें अपनी मनपसंद किसी भी सब्जी की स्टफ्फिंग डाले लेकिन आलू साथ में जरूर डाले क्योंकि उससे बाइंडिंग अच्छी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes