वेजिटेबल जयपुरी (vegetable jaipuri recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगोभी छोटे फूूूूलों में कटा हुआ
  2. 1 कपगाजर कटी हुई
  3. 1 कपफ्रेंच बीन्स कटी हुई
  4. 1 कपमटर
  5. 2 चम्मचपानी
  6. 14-15काजू
  7. 1 चम्मचमगजतरी के बीज़
  8. 3टमाटर कटे हुए
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. 4लौंग
  11. 8-10काली मिर्च
  12. 1 चम्मचघी
  13. 1 कपकैप्सिकम कटी हुई
  14. 200 ग्रामपनीर टुकडों में कटा हुआ
  15. 3 चम्मचघी
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 1/4 चम्मचहींग
  18. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटा हुआ
  19. 1/2 चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 चम्मचमलाई
  24. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  25. 1 चम्मचचीनी
  26. 2पापड़ भुने हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में गोभी गाजर फ्रेंच बीन्स मटर और पानी डालकर 5-6मिनट उबाल लें ।

  2. 2

    अब काजू मगजतरी के बीज़ टमाटर अदरक लहसुन की पेस्ट लौंग काली मिर्च एक मिक्सी जार में डालकर पेस्ट बना लें ।

  3. 3

    #सामग्री:

  4. 4

    अब एक कड़ाई में घी गरम करें और उसमें उबली सब्जियों को डालकर थोड़ी देर सेके।

  5. 5

    अब कैप्सिकम डालें और 2मिनट पकाए और एक प्लेट में निकाल कर रखें ।

  6. 6

    अब बचे हुए घी में पनीर डालें और 2मिनट शेक लें और निकाल कर रखें ।

  7. 7

    अब एक कड़ाई में घी गरम करें और जीरा हींग और प्याज़ डालकर भूनें ।

  8. 8

    जब प्याज़ भुन जाये तब टमाटर वाला पेस्ट डालकर भूनें और घी छूटने लगे तब तक पकने दें ।

  9. 9

    अब हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालें ।

  10. 10

    अब थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें । अब नमक डालें और मिक्स करें ।

  11. 11

    अब मलाई डालकर मिक्स करें और सभी सब्जियों को डालकर मिक्स करें।

  12. 12

    अब गरम मसाला पाउडर और चीनी डालकर मिक्स करें और जरुरत के अनुसार पानी डालें और उबलने दें ।

  13. 13

    अब पनीर डालें और मिक्स करें और पापड़ तोड़ कर डालकर मिक्स करें और गरमागरम पापड़ से सजा कर रोटी पराठा या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes