चन्या तोनक (Chanya Tonak Recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1 कपसफेद वटाना 5-6 घंटे भीगा हुआ
  2. 1बड़ा आलू छिल के बड़े टुकड़े काट ले।
  3. 1बड़ा प्याज़ पतला, लंबा कटा हुआ।
  4. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  5. 5-6कली लहसुन
  6. 1" अदरक
  7. 4सूखी लाल मिर्च
  8. 1स्टार फूल
  9. 1पत्ती जावित्री
  10. 6-8काली मिर्च
  11. 1/2" दालचीनी
  12. 3-4लौंग
  13. 1 टी स्पूनखस खस
  14. 1 टी स्पूनसौंफ
  15. 2 टेबल स्पूनताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  16. 3-4 टुकड़ेइमली
  17. 1 चुटकीकाला गरम मसाला
  18. 3 टी स्पूननमक
  19. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  20. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  21. 4 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक टोप में भीगे हुए वटाना कटे हुए आलू और 2 कप पानी डालकर कूकर में उबलने रखें। एक सिटी बजने के बाद 10 मिनिट धीमी आंच पर उबालेे।

  2. 2

    एक कड़ाई में 2 टेबल स्पून तेल गरम करने रखे। उसमे अदरक और लहसुन डाले। थोड़ा भूने।

  3. 3

    अब सूखी लाल मिर्च, स्टार फूल, जावित्री, दालचीनी, लौंग और काली मिर्च डाले। खस खस और सौंफ डालके भूने।

  4. 4

    अब नारियल डालके ब्राउन होने तक भूनें।

  5. 5

    अब प्याज़ और इमली डाले। प्याज नरम होने तक भूनें। अब ठंडा होने के बाद मिक्सी के जार में पीस लें।

  6. 6

    अब कड़ाई में 2 टेबल स्पून तेल गरम करने रखे। उसमे बारीक कटा हुआ प्याज़ डाले। थोड़ा भून लें। अब हल्दी डाले। कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें।

  7. 7

    अब काला गरम मसाला डाले। पिसा हुआ मसाला डाले।

  8. 8

    अब उबले हुए वटाना डाले। नमक और 2 कप पानी डालकर मिला लें। एक उबाला आने के बाद गैस बंद कर ले।

  9. 9

    गरम गरम तोनक पाव के साथ ब्रेकफास्ट में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes