स्टीम्ड अचारी कद्दू (Steamed achari kaddu recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

कहते हैं स्टीम में पकाया हुआ कद्दू मधुमेह के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बिलकुल सादे तरीके से बनी बिना लहसुन-प्याज की यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।
#SF

स्टीम्ड अचारी कद्दू (Steamed achari kaddu recipe in Hindi)

कहते हैं स्टीम में पकाया हुआ कद्दू मधुमेह के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बिलकुल सादे तरीके से बनी बिना लहसुन-प्याज की यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।
#SF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12-15मिनट
3लोग
  1. 300 ग्रामकद्दू
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  4. 1/4 चम्मचहल्दी
  5. 1.1/2चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2चम्मचअजवाइन
  10. 2 चुटकीहींग
  11. 1चुटकीदाना मेथी पाउडर
  12. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  13. 1सूखी लाल मिर्च
  14. 1/4 चम्मचगरममसाला पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मचतेल
  16. 1 चम्मचकसूरी मेथी व हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

12-15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को छील लें।बीज वाला हिस्सा निकाल कर टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    गैस पर कड़ाही में एक गिलास पानी डालकर उबलने रखें।उसमें स्टैंड रख कर ऊपर एक बाउल में कद्दू डाल कर भाप लगाने रखें।ढक्कन लगाएं।5-7मिनट भाप लगायें।

  3. 3

    सारे मसाले निकाल लें।गैस पर कड़ाही में तेल गरम करके मिर्च, जीरा,राई, व हींग का छौंक डाल कर कद्दू डाल दें।

  4. 4

    सारे सूखे मसाले डाल दें।पानी बिल्कुल नहीं डाले।भाप लगाने के समय कद्दू से जो पानी निकला है वही काम लें।

  5. 5

    ढक्कन लगाकर 4-5 मिनट पकाएं।लीजिये तैयार है चटपटा अचारी कद्दू।परांठे व मिस्सी रोटी के साथ खाने का मजा लें।

  6. 6

    नोट..इसमें मीठा कुछ नहीं डाला है क्योंकि यह मधुमेह में भी खाई जाती है । नींबू की खटाई भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes