हैदराबादी मिर्च की सालन(Hydrabadi mirchi ka salan recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#GA4 #week13
(हैदराबादी बिरयानी तो काफी प्रसिद्ध है, पर बिरयानी के साथ परोसें जाने वाले मिर्च की सालन भी काफी प्रसिद्ध है, इसे बिरयानी के साथ तो परोसा जाता ही है, पर इसे रोटी या चावल पराठे नान सबके साथ परोसा जा सकता है क्यू की इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि सब डिश के साथ खाया जा सके)

हैदराबादी मिर्च की सालन(Hydrabadi mirchi ka salan recipe in Hindi)

#GA4 #week13
(हैदराबादी बिरयानी तो काफी प्रसिद्ध है, पर बिरयानी के साथ परोसें जाने वाले मिर्च की सालन भी काफी प्रसिद्ध है, इसे बिरयानी के साथ तो परोसा जाता ही है, पर इसे रोटी या चावल पराठे नान सबके साथ परोसा जा सकता है क्यू की इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि सब डिश के साथ खाया जा सके)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
3 लोग
  1. 3 चमच मूंग फली
  2. 2 चमचनारियल पाउडर
  3. 1छोटी चमच तिल
  4. 1बड़ी प्याज
  5. 5कलि लहसुन
  6. 1 इंचअदरक
  7. 10हरी मिर्च
  8. 1छोटी चमच हल्दी
  9. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चमचधनीया पाउडर
  11. 1छोटी चमच गरम मसाला
  12. 1छोटी चमच जीरा पाउडर
  13. 1 चमचइमली का पानी
  14. 1छोटी टुकड़े गुड़ (ओपीस्नाल)
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 4बड़ी चमच तेल
  17. 1छोटी चमच राई
  18. 5कड़ी पत्ते
  19. 1,छोटे चमच जीरा
  20. 1छोटी चमच बारीक कटी हुई धनीया पत्ते
  21. 6-7मिर्च
  22. 2टमाटर बड़ी टुकड़े में कटी हुई p

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन को गर्म करें फिर उसमे मूंगफली के दाने को डाल कर भूने, फिर जब मूंगफली आधी भून जाए तो उसमे नारियल पाउडर, ऑर तिल डालकर धीमी आँच पर भुने|

  2. 2

    फिर किसी दूसरे प्लेट में निकाल लें और फिर उसी पैन में. 1 चमच तेल डाले, फिर प्याज़ को बड़े टुकड़े में काट लें. लहसुन अदरक को भी छिल लें. फिर पैन में सबको डालकर भूनें|

  3. 3

    जब प्याज़ पक कर हल्का गुलाबी हो जाए तो गैस बंद कर दें ऑर उसे ठंडा होने दें फिर मिर्च को उसी पैन में 1 छोटी चमच तेल डालकर 5 मिनट भून लें|

  4. 4

    फिर प्याज़ ऑर सारे मिक्स भी ठंडा हो गया है तो मिक्सी में बिल्कुल बारीक पिस लें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर|

  5. 5

    फिर से एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें उसमें राई डाले चटकने पर जीरा डाले करी पत्ता डाले ऑर फिर पीसी हुई पेस्ट डाले|

  6. 6

    थोड़ा भूनें फिर सारे मसाले डाले ऑर सबको मीडियम आंच पर भूने|

  7. 7

    जब मसाले से तेल उपर दिखने लगे तो आवश्यकता नुसार पानी डाले क्यू की ये सालन थोड़ी गाढ़ा होता है तो उसी अनुसार पानी डाले\

  8. 8

    जब एक उबाल आ जाए तो उसमे हरी मिर्च और टमाटर डालें, इमली का पानी, नमक स्वादानुसार डाले ऑर गुड़ भी डालें आप चाहे तो बरना जरूरी नहीं है|

  9. 9

    ढककर ग्रेवी गाढ़ा होने तक पकाए|

  10. 10

    लास्ट मे हरी धनीया बारीक काट कर डाले फिर गैस बंद कर दें|

  11. 11

    तो तैयार है हमारी मिर्च का सालन अपने पसंद अनुसार बिरयानी या रोटी, चावल या नान, पराठे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes