रोटी गुलाब जामुन (roti gulab jamun recipe in Hindi)

SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
१०
  1. 7-8बासी रोटी
  2. 3-4छोटी इलायची
  3. 1-1/2 कपचीनी
  4. 1 कपपानी
  5. 1/3 कपदूध
  6. 2 छोटी चम्मचखाने का पीला कॉलर दूध में मिलाकर खना है
  7. 1 छोटी चम्मचगुलाब जल
  8. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बासी रोटी को करक सेख लेना है तवा पे।

  2. 2

    रोटी को तोड़के उसका पाउडर बना लेना है ग्राइंडर में।

  3. 3

    अब चाशनी के लिए कड़ाई में चीनी,पानी और इलायची डाल देंगे और गैस के फ्लेम को थोड़ी देर के लिए हाई में रखना है पानी के उबलने तक,उसके बाद मीडियम फ्लेम में रख देंगे।

  4. 4

    अब रोटी के पाउडर में खाने का कॉलर, गुलाब जल,डालकर थोड़ा थोड़ा दूध मिलाकर एक मुलायम दोउ बना लेना है।

  5. 5

    अब थोड़ा सा तेल हाथ में लगाकर थोड़ा थोड़ा दोउ लेके गुलाब जामुन का शेप देना है।

  6. 6

    अब तेल के गरम होने के बाद एक एक गुलाब जामुन को डाल देना है और ब्राउन रंग होने तक फ्राई करना है मीडियम से लो फ्लेम में।

  7. 7

    अब गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर करीब ३ घंटे के लिए रखकर सर्व करना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015
पर

Similar Recipes