शाही खोया पनीर(shahi khoya paneer recepie in hindi)

Jaya Krishna
Jaya Krishna @cook_25988278

शाही खोया पनीर(shahi khoya paneer recepie in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२-३ लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1 कपखोवा
  3. 2-3 चम्मचतेल
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 2प्याज बारीक काट हुए
  6. 1बड़ी इलायची और 2-3 का दाल चीनी टुकड़ा
  7. 2टमाटर बारीक कटा
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. कसूरी मेथी और धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर उसमे थोड़ा जीरा डाल दें। उसके बाद उसमे बारीक कटा हुआ प्याज़ डाल दे।

  2. 2

    जब प्याज़ ट्रांसपेरेंट हो जाए तब उसमें दाल चीनी और बड़ी इलायची पाउडर डाल के पकाए। उसके बाद उसमे २ टमाटर और २ हरी मिर्च बारीक काट कर डाल दे । और अच्छे से पकने दे।

  3. 3

    जब टमाटर अच्छे से गल जाए तब उसमे खोवा डाल के खूब अच्छे से मिलाएं ।उसके बाद उसमे लाल मिर्च पाउडर डाल दे। अच्छे से पका ले फिर उसमे १ कप पानी और नमक डाल के ढक के ५ मिनट पकाए।

  4. 4

    उसके बाद लास्ट मे उसमे गरम मसाला डालें अच्छे से चलाए फिर उसमे पनीर के कटे हुए टुकड़ों को डाल के मिलाए। और ५ में ढक के पकाए।

  5. 5

    अब शाही पनीर के उपर कसूरी मेथी डाले और मिलाए ।आपका शाही पनीर बन के तैयार है धनिया पत्ती से सजाएं और नान / रोटी/ पूरी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Krishna
Jaya Krishna @cook_25988278
पर

Similar Recipes