दाल चावल के स्टफ्ड फरे (dal chawal ke stuffed fare recipe in Hindi)

diva gupta
diva gupta @cook_28675324

दाल चावल के स्टफ्ड फरे (dal chawal ke stuffed fare recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3से4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1/2 कपचने की दाल
  3. 7-8कलियां लहसुन की
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 3-4सूखी लाल मिर्च
  7. 4-5 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचराई
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ी हरी धनिया कटी हुई
  10. 7-8 करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चने की दाल को 4 से 5 घंटे गर्म पानी में भिगो ले।फिर अच्छे से साफ करके लहसुन, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाते वक्त पानी नहीं यूज़ करना है

  2. 2

    एक पैन में चावल का आटा डालेंगे,अब गरम पानी डालकर उसको रोटी के आटे की तरह नरम गूथ लेंगे

  3. 3

    अब इस आटे से छोटी-छोटी लोई लेकर उसको हाथों से छोटी पूरी की तरह बेल लेंगे और बीच में पिसी हुई चने की दाल को चम्मच से एक चम्मच भर के गुजिया का शेप देते हुए मोड़ लेंगे

  4. 4

    इसी तरह सारे फरे बना लेंगे । स्टीमर में इन को रख कर 5 से 7 मिनट के लिए मीडियम आंच पर स्टीम कर लेंगे

  5. 5

    कड़ाई में ऑयल डालकर गैस में चढ़ाएंगे। ऑयल के गर्म होने पर राई, करी पत्ता और खड़ी लाल डाल देंगे। अब कटे हुए फरे को डालकर बराबर चलाते हुए थोड़ा गोल्डन और क्रिस्पी होने तक कल्हार लेंगे

  6. 6

    तैयार फरे को गरमा गरम अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
diva gupta
diva gupta @cook_28675324
पर

कमैंट्स

Similar Recipes