चना दाल के कतीले की सब्जी

Deepti Singh
Deepti Singh @cook_28935725

#wd

आपको अगर कुछ नया खाने का मन करे तो आप चना दाल के कतीले की सब्जी जरूर बनाए। ये डिश मैने अपनी सासू मां की याद में बनाई है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर जब भी मेरे पत्ती मम्मी जी के हाथ के खाने को याद करते हैं तब मैं ये सब्जी बनाती हूं।

चना दाल के कतीले की सब्जी

#wd

आपको अगर कुछ नया खाने का मन करे तो आप चना दाल के कतीले की सब्जी जरूर बनाए। ये डिश मैने अपनी सासू मां की याद में बनाई है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर जब भी मेरे पत्ती मम्मी जी के हाथ के खाने को याद करते हैं तब मैं ये सब्जी बनाती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 2प्याज
  3. 8-10लहसुन की कलियां
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 बड़ा चमचासरसो का तेल
  15. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चना दाल 7-8 घंटे के लिए भिगो दें। भीगी हुई चना दाल को छान कर उसमें हरी मिर्च डाल कर पीस लें।

  2. 2

    पिसी चना दाल में सारे मसाले और नमक डाल कर मिला लें। अब एक बरतन में थोड़ा सा तेल डाल कर अच्छे से लगा दें। और उसमे चना दाल के मिश्रण को डाल कर हाथों से हल्का दबा दें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में पानी डाल कर गरम करने रखें और उस पर एक स्टैंड रख दें। अब स्टैंड पर चना दाल वाले मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें और ऊपर से एक थाली से भी ढक कर रख दें, जिससे भाप में मिश्रण पक जाए। जब मिश्रण पक जाए तो उसे ठंडा कर के एक बर्तन में निकाल कर चाकू से मनपसंद आकार में काट लें।

  4. 4

    अब प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च को पीस लें। एक कढ़ाई में तेल गरम होने रख दें। तेल गरम होने पर उसमें जीरा और हींग दाल दें। जीरा भुन जाने के बाद उसमें प्याज़ डाल कर भूनें।

  5. 5

    प्याज भुन जाने के बाद उसमें सारे मसाले डाल कर भूनें। अब पानी डाल कर पानी में उबाल आने तक कढ़ाई को ढक दें। आपको रसा जैसा रखना हो पानी उतना ही डालें। जब पानी में उबाल आ जाए तब चना दाल के कतीले डाल कर 5 मिनट के लिए पका लें। हरे धनिए से सजाकर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Singh
Deepti Singh @cook_28935725
पर

Similar Recipes