तुरई चना दाल की सब्जी

Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
bihar

#ga24 12 thचैलेंज 2024
तुरई सब्जी
यह हरी सब्जी है जो की खाने मे बहुत ही स्वादिस्ट लगता है और बहुत ही पोस्टिकता से भरपूर यह सब्जी है इसमें आयरन बिटमीन C प्रोटीन कर्बोहाइट्रैट फाइबर पोटेशियम फोलेट बिटमीन A और B भरपूर मात्रा मे पाया जाता है

तुरई चना दाल की सब्जी

#ga24 12 thचैलेंज 2024
तुरई सब्जी
यह हरी सब्जी है जो की खाने मे बहुत ही स्वादिस्ट लगता है और बहुत ही पोस्टिकता से भरपूर यह सब्जी है इसमें आयरन बिटमीन C प्रोटीन कर्बोहाइट्रैट फाइबर पोटेशियम फोलेट बिटमीन A और B भरपूर मात्रा मे पाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
4 लोगों के लिए
  1. 500g तुरई
  2. 50g चना दाल फुला हुआ
  3. 2प्याज कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  5. 2हरमिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 2 बड़ा चम्मचतेल
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1 चम्मचपंच फोरन
  14. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  15. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सभी सब्जी को अच्छे से धो लें फिर तुरई को और प्याज़ को छिल कर काट लेंगे अब पैन गरम करेगे फ्लेम को मीडियम ही रखेगे जब पैन गरम हो जाये तो तेल डालेंगे तेल गरम होते ही पंच फोरन डालेंगे जब पंच फोरन चटकने लगे तो हरी मिर्च और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भुनेगे l

  2. 2

    जब प्याज़ भुन् जाये तो फुला हुआ चना दाल और सभी पाउडर मसाला नमक कटा टमाटर और अदरक लाहसून का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भुनेगे जब तक की मसाला से तेल अलग न हो जाये

  3. 3

    अब उसमें कटी हुई तुरई को डालकर अच्छे से चला लेंगे फिर कबर करके पकाएँगे जब तक की तूराइ अच्छे से गल या पक न जाये और पानी ज्यादा हो तो सूखा लेंगे क्युकी तूराइ नमक के साथ मिलकर पानी छोड़ती है या पानी कम लगे तो थोड़ा डालेंगे भी मतलब तूराइ को अच्छे से पकाना है जब पक जाये तो उपर से बारीक कटा धनिया पत्ता डालकर गैस को बन्द कर देगे अब इसे गरमा गरम रोटी या चावल के साथ सर्व करेगे धन्यबाद🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjana kumari
Anjana kumari @cookwithanjana
पर
bihar
मुझे टेस्टी खाना बनाना और खाना दोनो पसन्द है I love food❤
और पढ़ें

Similar Recipes