फुलगोभी के कोफ्ते (fulgobi ke kofte recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

#ebook 2021 #week3

फुलगोभी के कोफ्ते (fulgobi ke kofte recipe in Hindi)

#ebook 2021 #week3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. कोफ्ते -
  2. 1 कप ग्रेटेट फुलगोभी,
  3. 1 कप उबले मैश आलू,
  4. 1 कप ब्रेड क्रम्स,
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. ¼चम्मच हल्दी पाउडर,
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल,
  9. 4 चम्मच सूजी ।
  10. ग्रेवी
  11. 2 चम्मच तेल
  12. 3 चम्मच अदरक, लहसुन और टमाटर का पेस्ट,
  13. स्वादानुसार नमक,
  14. 1 चम्मच जीरा,
  15. ¼चम्मच हल्दी पाउडर,
  16. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  17. 1 चम्मच किचन किंग मसाला,
  18. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    कोप्ता:-- फुलगोभी, आलू, ब्रेड क्रम्स, नमक, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलायें ।इसके लम्बे कोफ्ते बनायें और सूखी सूजी में रोल करें।

  2. 2

    3. इन कोफ्तों को गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें ।

  3. 3

    ग्रेवी:-- 4. तेल गरम करें उसमें जीरा डालें जीरा तड़तड़ाने पर पिसा मसाला पेस्ट डालकर कुछ देर भुनें, मसाला तेल छोड़ने पर हल्दी पाउडर, नमक और किचन किंग मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलायें ।

  4. 4

    थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिलायें, आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिलायें और 5 मिनट धीमी आंच पर पकायें ।

  5. 5

    सर्व करते समय सर्विंग प्लेट में पहले कोफ्ते रखें, उस पर गरम गरम ग्रेवी डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

कमैंट्स

Similar Recipes