पनीर चिल्ली वित्त मैंगी मसाला

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 mins
4 सर्विंग
  1. 200gmपनीर,2- प्याज, 1-शिमला मिर्च,लहसुन-10-12कली,1-अदरक टुकड़ा
  2. 3-4मिर्च,टमाटर सॉस -2चम्मच,चिली सॉस-1 चम्मच,सोया सॉस -1/2चम्मच
  3. चम्मचगोलकी पाउडर -1/4चम्मच मैगी मसाला -1/4चम्मच,तेल-2 नमक स्वाद

कुकिंग निर्देश

30-45 mins
  1. 1

    एक कढ़ाई लेंगे उसे गर्म होने देंगे उसमें एक से डेढ़ चम्मच तेल डालेंगे रेडीमेड पनीर है तो उसे हल्का फ्राई कर लेंगे और घर का निकाला पनीर है तो उसे ऐसी रहने देंगे मैंने पनीर घर में निकाला है कढ़ाई हो जाए तो हम उसमें तेल डालेंगे उसके बाद हम उसमें कटी हुई प्याज डालेंगे हल्का फ्लाई करेगी फिर हम उस में शिमला मिर्च डालेंगे 2-4 बार चलाने के बाद हम उसमें लहसुन और अदरक डालेंगे कटा हुआ छोटे टुकड़े में और हरी मिर्च डालेंगे हरी मिर्च हम गोटा डालेंगे बीच से कटी हुई इस सब को अच्छे से फ्राई करेंगे !

  2. 2

    हम इसे बहुत ज्यादा फ्राई नहीं करेंगे फिर उसमें हम पनीर डालेंगे हर उसे भी हल्का हल्का फ्राई करें सबसे पहले सोया सॉस डालें एक 2 मिनट चलाएं फिर उसमें टमाटर सॉस चिली सॉस डालें उसे भी मिक्स करें फिर हम ऊपर से गोलकी पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालेंगे और मिक्स करें हमारा पनीर चिल्ली तैयार है हमसे यम्मी और टेस्टी बनाने के लिए ऊपर से मैगी मसाला डाल देंगे और मिक्स करेंगे सर्व करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes