भरवा आचारी बैंगन विद बेसन (bharwa achari baingan with besan recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबैंगन
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 2 चम्मचअचार मसाला
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. स्वाद अनुसार गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पेन चढ़ाएं उसमें दो चम्मच बेसन कोरा भुने गैस धीमी रखनी है बरना बेसन जल जाएगा अब इसे ठंडा होने दें और एक बाउल में अचार मसाला निकाले

  2. 2

    उसमें धनिया हल्दी लाल मिर्च और अमचूर पाउडर मिलाए तब ठंडा बेसन मिलाएं सभी मसाले अच्छे से मिक्स कर ले बैंगन को धोकर सूखा लें

  3. 3

    तब चाकू की सहायता से बैंगन को बीच से काटे अब इसमें मसाले भरे कढ़ाई में तेल चढ़ा कर गर्म करें

  4. 4

    और इसमें भरे हुए बैंगन रखें इसे धीमी आंच में पकाना है एक तरफ से सिक जाने पर उसे पलट दें 5 मिनट बाद चम्मच की सहायता से फिर पलटे जब बैंगन लाल हो जाए तो उसे प्लेट में निकाल ले इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व कर दें।

  5. 5

    मैंने इसमें नमक नहीं डाला है क्योंकि नमक अचार मसाले में होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes