दुर्गा नवमी का प्रसाद(durga navmi ka prasad recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ३० मिनिट
  1. सामग्री हलवा—-
  2. 1 कटोरीबारीक सूजी
  3. १ कटोरी घी
  4. १ कटोरी चीनी
  5. २ चम्मच बेसन
  6. १/२ चम्मच हल्दी
  7. २ चम्मच कटे बादाम
  8. ४ १/२ कटोरी पानी
  9. चने की सामग्री—
  10. २ कटोरी काले चने उबाल कर रखे
  11. २ चम्मच तेल
  12. २ चम्मच धनिया पावडर
  13. १/२ चम्मच पिसी लाल मिर्च
  14. १ चम्मच अमचूर
  15. १/२ चम्मच भुना ज़ीरा
  16. २ चम्मच दही
  17. नमक स्वादानुसार
  18. २ चम्मच कटा हरा धनिया
  19. पूरी की सामग्री—
  20. २ कटोरी आटा
  21. १ चम्मच घी
  22. तलने के लिए तेल
  23. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ३० मिनिट
  1. 1

    १ कटोरी सूजी और २ चम्मच बेसन को कड़ाही में १ कटोरी घी डाल कर भूनने के लिए रख दें।
    धीमी धीमी आँच पर भूनना शुरू करें।
    पहले घी में झाग जैसे दिखाई देंगे, उसके बाद घी ऊपर दिखाई देने लगेगा।

  2. 2

    अब इसमे अच्छे रंग के लिए १/२ चम्मच हल्दी डाल कर और भूनलें साथ में कटे बादाम भी डाल दें।
    सूजी को भूनने में १७ मिनिट लग जाएँगे।

  3. 3

    अब इसमें ४ १/२ कटोरी पानी डाल कर अच्छी तरह से चलाएँ, जिससे गाँठे ना पड़ें।
    थोड़ा पानी सूखने के बाद हलवा को धीमी आँच पर ढक कर ५-६ मिनिट पका लें।

  4. 4

    इस समय हलवा का घी किनारों पर आ जाएगा।
    अब इसमें १ कटोरी चीनी मिला दें।
    घुल जाने तक चलाएँ, इस समय चीनी पानी छोड़ देगी।

  5. 5

    थोड़ा पानी सूखने के बाद ढक्कन लगा कर ७/८ मिनिट और पका लें।
    हलवा तैयार है।

  6. 6

    उबले काले चने को एक कड़ाही में डाल दें।
    उसमें धनिया, लाल मिर्च, नमक, अमचूर, भुना ज़ीरा
    और २ चम्मच दही को मिला दें।
    सभी मसालों को चनों के ऊपर लपेट दें।
    तेल को गरम के के चनों के उपर डाल कर आँच पर रख कर २-३ मिनिट भून लें।
    कटा धनिया छिड़क कर सर्व करें।

  7. 7

    २ कटोरी गेहूं के आटे में २ चम्मच घी डाल कर मिला दें और थोड़े थोड़े पानी के साथ मध्यम सख़्त आटा गूथ लें।

  8. 8

    छोटी लोई तोड़ कर बेल लें और गरम तेल में तल लें।

  9. 9

    भोग तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes