मैथी आलू की सब्जी

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#2022
#w4
#meathi
मैथी के बहुत ही फायदे है मीठी के जरिए हम बहुत से विकारों और रोगों का ईलाज कर सकते है मैथी में बहुत से पौषक तत्व पाए जाते है जो शरीर के लिए जरूरी है मीठी में प्रोटीन,टोटल लिपिड,ऊर्जा,फाइबर,कैल्शियम, आयरन,फास्फोरस, पोटेशियम,जिंक,मैगनीज, विटामिन सी,विटामिन बी,सोडियम,कार्बोहाइड्रेट तत्व मौजूद होते है

मैथी आलू की सब्जी

#2022
#w4
#meathi
मैथी के बहुत ही फायदे है मीठी के जरिए हम बहुत से विकारों और रोगों का ईलाज कर सकते है मैथी में बहुत से पौषक तत्व पाए जाते है जो शरीर के लिए जरूरी है मीठी में प्रोटीन,टोटल लिपिड,ऊर्जा,फाइबर,कैल्शियम, आयरन,फास्फोरस, पोटेशियम,जिंक,मैगनीज, विटामिन सी,विटामिन बी,सोडियम,कार्बोहाइड्रेट तत्व मौजूद होते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोमेथी
  2. 200 ग्रामबेबी पोटेटो
  3. 1प्याज कटी हुई
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  10. सरसो का तेल आवश्यकता अनुसार
  11. 1 स्पूनलहसन कुटा हुआ
  12. 1 टुकड़ाअदरक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैथी आलू बनाने के लिए मेथी,आलू को वाश कर काट ले प्याज,लहसन,अदरक,टमाटर,हरी मिर्च को भी बारीक काट ले आलू को सरसो का तेल कड़ाही में डाल कर गरम करे और आलू को फ्राई करे और एक प्लेट में निकाल ले उसी तेल में लहसन,अदरक,प्याज,हरी मिर्च को भून ले

  2. 2

    अब टमाटर भी काट कर डाले नमक,हल्दी,लाल मिर्च,धनिया पाउडर डाले और आलू को भी मिला कर भूने

  3. 3

    मैथी को भी वाश कर डाले और बिना ढके मेथी आलू की सब्जी हल्की आंच पर पकाए

  4. 4

    जब पक जाए तो सब्जी के उपर ऑयल आ जायेगा तो समझो हमारी मेथी आलू की सब्जी तैयार है

  5. 5

    स्वादिष्ठ मेथी आलू की सब्जी तैयार है गरम गरम परांठा के साथ खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes