पोहे वेजिटेबल कटलेट (pohe vegetable cutlet recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

झटपट बनने वाली शाम कि नास्ता

पोहे वेजिटेबल कटलेट (pohe vegetable cutlet recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

झटपट बनने वाली शाम कि नास्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
२ लोग
  1. 2 कपपके हुए पोहे
  2. 2 कपआलू उबला हुआ छीला और मैश किए हुए
  3. 3 बड़ा चम्मचप्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2 बड़ा चम्मचगाजर कद्दूकस
  5. 1 बड़ा चम्मचशिमला मिर्च बारीक कटी हुए
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुए
  7. 2 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी हुए
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 बड़ा चम्मचचाट मसाला
  12. 2 बड़ा चम्मचमैदा
  13. 3/4 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    अब सभी आवश्यक सामग्री ले लीजिए।

  2. 2

    अब इसमे कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और चाट मसाला डाले।

  3. 3

    एक कटोरा ले, इसमे पका हुआ पोहा, उबला हुआ और मैश किए हुए आलू, सभी सब्जिया (गाजर,शिमला मिर्च, और प्याज) डा

  4. 4

    अब मैदा डाले, अब एक चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह मिलाएं

  5. 5

    इसे चम्मच के साथ मिलाने के बाद, मिश्रण को हाथ से मिलाते हुये आटे की तरह गूंथ कर तैयार कर लीजिये। कटलेट बनाने के लिये मिश्रण तैयार है।

  6. 6

    अपने हाथों पर तेल लगाए ताकि मिश्रण हाथ पर न चिपके, कटलेट के तैयार मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण का हिस्सा लें और इसे अच्छी तरह से बांधें।

  7. 7

    हाथ से गोल आकार देकर, दबाकर गोल कटलेट का आकार दीजिये या अपनी पसंद के शेप में आकार दें।

  8. 8

    सारे मिश्रण से इसी प्रकार कटलेट बनाकर रख लीजिये

  9. 9

    कटलेट को डीप फ्राई या शैलो फ्राई किसी भी तरह तला जा सकता है। शैलो फ्राई करने के लिये समतल कढ़ाई या तवे पर २/३ टेबल स्पून तेल डाल कर मध्यम आच पर गरम कीजिये (कढ़ाई या तवा नान स्टिक हो तो अच्छा है)

  10. 10

    तेल गरम होने के बाद, जितने कटलेट एक बार में कड़ाई में आ जाय, सिकने के लिये लगा दीजिये. तेल कम लग रहा हो तो थोड़ा तेल कटलेट के ऊपर डाल दीजिये,

  11. 11

    जब यह एक तरफ हल्के सुनहेरे रंग के और कुरकुरे दिखने लगे तो कट्लेट्स को दूसरे तरफ पलट दें,
    दूसरी तरफ से भी हल्के से सुनहरे और कुरकुरे होने पर उन्हें फिर से पलट दे,

  12. 12

    एक बार जब वे कुरकुरे और भूरे हो जाते हैं, तो किचन पेपर नेपकिन पर तले हुए कटलेट निकाल कर उसका अधिक तेल सोंख ने दे,

  13. 13

    क्रिस्पी और स्वादिष्ट पोहा कटलेट तैयार हैं। हरी धनिया चटनी या मीठे चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes