बाजरे की भरवाँ कचौड़ी (bajre ki bharwa kachodi recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Ws2 आलू की कचौड़ी तो बहुत खाई होगी मैं ने बनाई बाजरे की आलू का मसाला भरके कचौड़ी यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है। बाजरे की कचौड़ी बहुत आसानी से बन जाती है। बाजरे की कचौड़ी आप नाश्ते, में खाने में कभी भी खा सकते है। यह कचौड़ी आप आचार के साथ, हरी धनिया चटनी और मीठी सोंठ चटनी के साथ खा सकते है।

बाजरे की भरवाँ कचौड़ी (bajre ki bharwa kachodi recipe in Hindi)

#Ws2 आलू की कचौड़ी तो बहुत खाई होगी मैं ने बनाई बाजरे की आलू का मसाला भरके कचौड़ी यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है। बाजरे की कचौड़ी बहुत आसानी से बन जाती है। बाजरे की कचौड़ी आप नाश्ते, में खाने में कभी भी खा सकते है। यह कचौड़ी आप आचार के साथ, हरी धनिया चटनी और मीठी सोंठ चटनी के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 to 35 min
4 सर्विंग
  1. 1 कपबाजरे का आटा
  2. 1/2 कटोरीचावल का आटा
  3. 2उबले आलू मैश किये हुये
  4. 1 tbspसफेद तिल
  5. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर।
  6. स्वादनुसारनमक
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर।
  9. 1/2 चम्मच पंचफोरन मसाला
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाल
  11. आवश्यकतानुसारहरी धनिया बारीक कटा
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1 हरी मिर्च बारीक कटा
  14. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 to 35 min
  1. 1

    कचौड़ी बनाने की विधि :
    सबसे पहले सभी सामग्रि एकत्र करें। फिर एक पैन लेलें उस में एक टेबल स्पून तेल डाले और गर्म करें । अब उसमें पंच फोरन डालें और हींग डाल दे । फिर मैश किये हुये आलू डालें । फिर उसमें लाल मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, भुना जीरा, गरम मसाला डालें और सब अच्छे से मिलाए।अब उसमें हरी धनिया व हरी मिर्च डाले और मिलाए।
    आलू मसाला तैयार है।

  2. 2

    अब बाजरे का और चावला काआटा लीजिए इसमें थोड़ा सा नमक और तिल डालें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर नरम आटा गूंथे (चावल का आटा मिलाने से बाइनडिंग हो जाती है और कचौड़ी खस्ता बनती हैं ।)

  3. 3

    कड़ाही लीजिए उसमें तेल डालिए और तेज़ आँच पर रखिए।
    अब आटे की लोई ले और उसे थोड़ा सा हाथ से थोड़ा बड़ा करे और
    लोई को कटोरी की तरह बना ले और उसमें आलू का मसाला भरे व चारों तरफ से बंद कर के फिर से लोई बना ले और हल्के हाथ से हथेली से थोड़ा थोड़ा बढ़ायें
    जिससे आलू भरा हुआ अंदर ही रहे बाहर न निकले। अब उसे तेल में कड़ाही में डाले।
    अब करछुल से धीमें से कचौड़ी को दबाए, जिससे वो अच्छे से पक जाए फिर पलटे। ऐसे सभी कचौड़ी तैयार करें।

  4. 4

    कचौड़ी को किसी भी चटनी या सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं। मैने बेसन के सेव की सब्जी के साथ सर्व किया है। और साथ में मीठी और हरी तीखी चटनी भी रखी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes