गोभी का खट्टा मीट्ठा अचार (gobi ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

गोभी का खट्टा मीट्ठा अचार (gobi ka khatta meetha achar recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
10 लोग
  1. 2 किलोगोभी
  2. 300 ग्राम गुड़
  3. 1/2का सिरका
  4. 2 बड़े चम्मचसरसो का तेल
  5. 30 ग्रामराई
  6. 30 ग्रामनमक
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 100 ग्रामअदरक
  10. 100 ग्रामलहसुन

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    गोभी के फूल टुकड़ों में तोडेंगे और उसे गर्म पानी में डालकर 2 से 3 मिनट तक उबाल लेगे ।फिर उसे छलनी में डालकर उसका सारा पानी निकाल देंगे और उसे 5 से 6 घंटे की धूप में रखेंगे

  2. 2

    एक कांच का बर्तन लेंगे उसमें आधा कप सिरका लेंगे और उसमें 300 ग्राम गुड को कूटकर डालेंगे.और मध्यम आंच पर गुड को पिघला लेंगे

  3. 3

    एक बड़ी कड़ाई में दो चम्मच तेल लेंगे ।तेल गर्म होने पर उसमें राई, अदरक और लहसुन को अच्छी तरह भून लेंगे और उसमें सूखी हुई गोभी नमक हल्दी
    कश्मीरी लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे फिर उसमें गुड और सिरका डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे ठंडा होने पर आचार को कांच के कंटेनर में भर कर रखेंगे ।लीजिए गोभी का खट्टा मीठा अचार तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes