काजू करी (kaju curry recipe in Hindi)

Meera Jain
Meera Jain @Jain12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५० मिनट
३_४
  1. 1 कपकाजू
  2. 1 बड़ा चम्मचघी
  3. ग्रेवी बनाने के लिए:
  4. 3टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  5. 1तेज पत्ता
  6. 20-25काजू
  7. 1 बड़ा चम्मचअदरक-लसहुन का पेस्ट
  8. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  9. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 2 बड़ा चम्मचक्रीम
  12. 2 बड़ा चम्मचमक्खन
  13. आवश्यकतानुसार पानी
  14. 1/2 छोटा चम्मचचीनी
  15. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  16. 2 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

४५-५० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें.
    - घी के गरम होते ही पैन में काजू डालें और हल्के भूरे होने तक भूनें. लगातार कड़छी से चलाते रहें ताकि ये जलें नहीं.
    - आंच बंदकर भुने हुए काजूओं को एक प्लेट में निकालकर रख लें.
    - अब उसी कड़ाही में एक तेजपत्ता डालकर भूनें. अब इसमें टमाटर और पानी डालकर गलने दें.
    - जब तक टमाटर पक रहे हों तब एक मिक्सर जार में 20-25 काजू पीस कर बारीक पाउडर बना लें.
    - पाउडर को एक बाउल में निकाल कर रख लें.
    - अब तक टमाटर गल चुके होंगे. अब आंच बंदकर

  2. 2

    ठंडा होने के बाद इसमें से तेजपत्ता निकाल लें और इसकी प्यूरी बना लें.
    - अब दोबारा उसी पैन में मीडियम आंच में मक्खन गर्म करने के लिए रखे.
    - मक्खन के गरम होते ही इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें.
    - अब इसमें काजू पाउडर डालें और कड़छी से चलाते रहें. आंच मध्यम रखें ताकि यह आसानी से पके और बर्तन में चिपके नहीं.
    - काजू पाउडर का रंग सुनहरा होने के बाद इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाएं और अच्छी तरह चलाते हुए 4-5 मिनट तक पकाएं.

  3. 3

    अब इस मिश्रण में कश्मीरी लाल मिर्च डालकर, नमक और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह से चलाएं.
    - गरम मसाला, क्रीम, कसूरी मेथी मिलाकर मिलाए और आंच बंद कर दें.
    - धनिया पत्ती से गार्निश कर तंदूरी रोटी, नान, रोटी, जीरा राइस या वेज पुलाव के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera Jain
Meera Jain @Jain12
पर

Similar Recipes