भरवां दही की गुझिया

Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
Delhi

#दलसेबनेहूएव्यंजन
दही वड़ा तो सबने खाया होगा लेकिन उत्तरप्रदेश की प्रसिद्ध भरवाँ दही की गुझिया बिलकुल अलग और खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और सबकी प्रिय भी।
आज हम उरद की दाल से भरवां दही की गुझिया बनाएंगे जो कि खाने में बेहद लज़ीज़ और सेहत से भरपूर हैं।

भरवां दही की गुझिया

#दलसेबनेहूएव्यंजन
दही वड़ा तो सबने खाया होगा लेकिन उत्तरप्रदेश की प्रसिद्ध भरवाँ दही की गुझिया बिलकुल अलग और खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और सबकी प्रिय भी।
आज हम उरद की दाल से भरवां दही की गुझिया बनाएंगे जो कि खाने में बेहद लज़ीज़ और सेहत से भरपूर हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे 20 मिनट
8 सर्विंग
  1. 1 कपधुली उड़द की दाल
  2. 1/4 कपधुली मूंग की दाल
  3. 2 बड़ी चम्मच किशमिश
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1 इंचअदरक बारीक कटा हुआ
  6. 2 चम्मचचिरोंजी
  7. 2 बड़ी चम्मच काजू (बारीक कटे हुए)
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/2 चम्मच या स्वादानुसारनमक
  10. 2 कपतेल- तलने के लिए
  11. 2 कपताजा दही (फैंटा हुआ)
  12. 2 बड़े चम्मच इमली की मीठी चटनी
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1/4 चम्मचकाला नमक
  15. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचशक्कर दही में डालने के लिए
  18. सजावट के लिए
  19. 1 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  20. 5-6पुदीना की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

2 घंटे 20 मिनट
  1. 1

    दोनों दालों को धोकर 2 घंटे के लिए पानी मे़ भिगो दें फिर पानी निकाल दीजिए और दाल को मिक्सी में हल्की दरदरी पीस लीजिए।

  2. 2

    पिसी हुई दाल में नमक और हींग मिलाकर 5 मिनिट तक अपनी हथेली से अच्छे से फैंट लीजिए जिससे दाल अच्छे से फूल जाए।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल गरम कीजिए।

  4. 4

    अब एक चकले पर एक साफ सूती धुला हुआ कपड़ा बिछा लीजिए।

  5. 5

    कपड़े पर हाथ से थोड़ा सा पानी लगाइए और फिर पानी के हाथ से थोड़ी सी दाल निकालिए और कपड़े के ऊपर रख कर हल्के हाथ से गोल फैला दीजिये।

  6. 6

    इसके ऊपर एक किशमिश, थोड़ी चिरोंजी, अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया और 1 से 2 काजू के टुकड़े रखिए।

  7. 7

    अब कपड़े को धीरे से उठाइये और दाल उठाकर गुझिया के आकार में बन्द कर दीजिए।

  8. 8

    अब हल्के हाथ से इसे कपड़े से उठा कर कढाई में तलने के लिए डालिए।

  9. 9

    बाकी की गुझिया भी बनाकर कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए।

  10. 10

    गुझिया को उलट पलट कर सुनहरा होने तक तलें और निकालकर प्लेट में रख लें।

  11. 11

    सारी गुझिया को पहले नमक मिले गरम पानी में 5 मिनिट के लिए भिगोकर रख दीजिए।

  12. 12

    अब एक-एक गुझिया को पानी से निकाल कर और हथेली से दबाकर, उससे अतिरिक्त पानी को निचोड़कर प्लेट में रखते जाइए।

  13. 13

    इन्हें परोसने के लिए एक बड़ी प्लेट में भीगी हुई गुझिया सजा कर रखें और ऊपर से 6 से 7 चम्मच फैंटा हुआ दही हरी चटनी और इमली की मीठी चटनी डालिए।

  14. 14

    ऊपर से स्वादानुसार नमक, जरा सा काला नमक, लाल मिर्च व भुना जीरा पाउडर बुरक दीजिए।

  15. 15

    हरी धनिया और पुदीने के पत्तों से सजा कर खट्टे मीठे स्वाद और सेहत से भरी भरवाँ गुझियों को प्यार से परोसिये और मज़े से खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
पर
Delhi
My Facebook page https://m.facebook.com/search/top/?q=sanchita%27s%20kitchen&tsid=0.29509491374590113&source=result
और पढ़ें

Similar Recipes