सत्तू का पराठा (Sattu ka paratha recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

८-१० मिंट्स
4 लोग
  1. 1 कटोरी सत्तू
  2. 1प्याज
  3. 1 चम्मचकटी अदरक और लहसुन
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1/2नींबू का रस
  6. 1/4 छोटी चम्मचअजवायन
  7. 1/4 छोटी चम्मचकलौंजी
  8. 1-2 चम्मचसरसों का तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आटा के लिए.
  11. 2 कटोरी आटा
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3-4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

८-१० मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले पराठे का आटा गूंथ कर रख लेंगे । उसके लिए एक बर्तन में आता, नमक और तेल को डाल कर मिक्स कर ले ।फिर इसको पानी डालते हुए एक सॉफ्ट आटा गूंथ लें और ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब पराठे के लिए सत्तू का भरावन बनाएंगे। प्याज को और हरी मिर्च को बारीक काट लेंगे। अब सत्तू को एक बाउल में डालेंगे फिर उसमे सभी सामग्री को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा सा पानी डाल कर इसको हल्का भरभरा जैसा बना लेंगे। जैयदा गीला नहीं करना है।अब इसके पराठे बनाएंगे। आटे की एक लोई बना ले फिर उसको दबा कर गढ़ा बना ले उसमे १-१½ चम्मच सत्तू को डाल कर इसको दबाते हुए बंद कर ले।

  4. 4

    अब इसमें सूखा आटा लगाकर बेल ले। ज्यादा पतला नहीं करना है।फिर इसको तवे पर डाल कर दोनो तरफ से तेल या घी डाल कर ब्राउन होने तक सेक लेंगे। सभी आटे से हम इसी तरह से पराठे बना ले।अब इस पराठे को आप अपनी पसंद की चटनी, सॉस, आचार या दही के साथ गरमा गरम परोसें।इसको आप गर्म घी के साथ भी खा सकते है। यह बिहार में काफी बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes