अलसी के साथ मंसुर दाल की कचरी।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#WS #week5
# सामग्री(अलसी ):— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने अलसी के साथ मसुर दाल को मिला कर कचरी बनाई है। अलसी बहुत ही फायदेमंद होता है और सेहत के लिए रामबाण औषधि से कम नहीं होती। तो आइए मेरे इस रेसिपी पर एक नजर डालें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां दें।

अलसी के साथ मंसुर दाल की कचरी।

#WS #week5
# सामग्री(अलसी ):— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने अलसी के साथ मसुर दाल को मिला कर कचरी बनाई है। अलसी बहुत ही फायदेमंद होता है और सेहत के लिए रामबाण औषधि से कम नहीं होती। तो आइए मेरे इस रेसिपी पर एक नजर डालें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दो से तीन दिनों की धूप
******
  1. 1 किलोमंसुर की दाल
  2. 3पाव अलसी
  3. 1 चम्मचहींग
  4. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 2 चम्मचगोलकी पाउडर
  6. 1 चम्मचअजवाइन और मंगरैला
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकता अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

दो से तीन दिनों की धूप
  1. 1

    सबसे पहले मसुर दाल को चार से पांच घंटे के लिए पानी में फूलने डाल दे। अब दो से तीन बार पानी बदलकर अच्छी तरह से धो लें।अब मिक्सी में पीस कर मुलायम करें।

  2. 2

    अब अच्छी तरह से फेंट लें और हींग डालकर मिला लें।अब अलसी को अच्छी तरह से धो लें इसे भी डाल दें।

  3. 3

    अब चित्र के अनुसार सारी सामग्री को एकत्रित कर लें और बारी बारी से सभी सामग्री को डालकर अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    अब सुती कपड़े पर कचरी को खोट ले और धुप में डालकर सुखने दे। कचरी बन गए हैं इसे कांच की बर्नी में सालों भर स्टोर करके रख ले।और चावल या खिचड़ी के साथ भुन कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes