फलाफल विथ तहिनी डीप (Falafel with tahini dip recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Cj2
#week2
फलाफल एक प्रकार का जायकेदार स्नैक्स है जिसे छोले के बैटर से बनाया जाता है. छोला प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के कारण हमारे लिए स्वास्थ्यवर्धक है.फलाफल मध्य पूर्व या अरब व्यंजनों से लोकप्रिय गहरे तले हुए नाश्तो में से एक है. ज्यादातर इसे हम्मस या ताहिनी सॉस के साथ सर्व किया जाता है. तो चलिए बनाते हैं प्रोटीन से भरपूर इस शानदार स्नैक्स को

फलाफल विथ तहिनी डीप (Falafel with tahini dip recipe in hindi)

#Cj2
#week2
फलाफल एक प्रकार का जायकेदार स्नैक्स है जिसे छोले के बैटर से बनाया जाता है. छोला प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के कारण हमारे लिए स्वास्थ्यवर्धक है.फलाफल मध्य पूर्व या अरब व्यंजनों से लोकप्रिय गहरे तले हुए नाश्तो में से एक है. ज्यादातर इसे हम्मस या ताहिनी सॉस के साथ सर्व किया जाता है. तो चलिए बनाते हैं प्रोटीन से भरपूर इस शानदार स्नैक्स को

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपकाबुली चना
  2. 1/2 कपहरी धनिया
  3. 1बड़े साइज का प्याज (बारीक चॉप किया हुआ)
  4. 2 छोटे चम्मच पारस्ले
  5. 3हरी मिर्च
  6. 3कली लहसुन
  7. 2-3 चम्मचब्रेड ब्रेड क्रम्स
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/3 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1नींबू का रस
  13. स्वाद के अनुसार नमक
  14. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल शैलो फ्राई या डीप फ्राई के लिए
  15. ताहिनी डीप की सामग्री *****
  16. 1/3 कपदही
  17. 1 चम्मचसफेद तिल
  18. 1 छोटा चम्मचजैतून का तेल
  19. 1-2 बूँद नींबू का रस
  20. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम काबुली चने को लगभग 5-6 घंटे भिगोकर रखें. जब काबुली चने फूल जाएं तब उसका पानी निकाल दे और पुनः एक बार अच्छी तरह धोकर छलनी पर डाल दें

  2. 2

    अब काबुली चने और बारीक कटे प्याज़ को मिक्सर ग्राइंडर में डालें. साथ में प्याज, हरी मिर्च,पारस्ले,लहसुन और हरी धनिया डालें

  3. 3

    साथ में साथ में बारीक कटे पारस्ले, हरी धनिया, जीरा पाउडर,धनिया पाउडर लहसुन और हरी मिर्च को भी मिक्सर में डालें.

  4. 4

    अब बिना पानी डालें सभी को ग्राइंड कर लीजिए. अगर मिक्सर ज्यादा ड्राई लगे तो 1-2 चम्मच पानी मिला सकते हैं. यहां मात्रा ज्यादा होने के कारण मैंने फलाफल की सामग्री को 2 बार में पिसा है.

  5. 5

    मिक्सर को अब किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिए और उसमें ब्रेड क्रंब्स,नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक को अच्छी तरह मिला लीजिए.

  6. 6

    अब मिक्सर से एक बराबर गोले या टिक्की बना लीजिए फिर कढ़ाई में ऑयल गर्म कीजिए. ऑयल गर्म होने पर मीडियम आंच पर फलाफल को सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लीजिए.आंच बहुत ज्यादा तेज नहीं होनी चाहिए, नहीं तो फलाफल बाहर से तो पक जाएंगे पर अंदर कसर बाकी रह जाएंगी. आप फलाफल को डीप फ्राई की जगह शैलो फ्राई कर सकते हैं. इन्हें आसानी से बेक भी किया जा सकता है.

  7. 7

    स्वादिष्ट फलाफल रेडी है.

  8. 8

    तहिनी डीप / सॉस की विधि *****
    ताहिनी डीप बनाने के लिए सफेद तिल को तवे पर कुछ सेकंड के लिए ड्राई रोस्ट कर लेंगे फिर एक प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लेंगे.
    अब इसमें जैतून का तेल,लहसुन, स्वाद के अनुसार नमक और नींबू का रस मिलाकर महीन पीस लेंगे.
    दही को अच्छी तरह से फेटकर पिसे हुए मिक्सर में मिला देंगे. हमारी ताहिनी डीप / सॉस तैयार हैं.

  9. 9
  10. 10

    गरमा गरम और स्वादिष्ट फलाफल को तहिनी डीप /सॉस या फिर अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes