मसाला पूरी और आलू की सब्जी (Masala puri aur aloo ki sabzi recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
4 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1/2-1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला अमचूर पाउडर
  3. स्वादानुसारअजवाइन, नमक
  4. 1 चुटकी हींग
  5. 2 चम्मच तेल
  6. आलू की सब्जी के लिए
  7. 2बड़े आलू उबले व मैश करे हुए
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 1/4 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 -1/2 चम्मच लाल मिर्च, धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1चुटकी हींग
  13. 1/2 कप पानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मसाला पूरी बनाने के लिए ऊपर लिखी सभी सामग्री को एक परात में लेकर आटे को कड़ा गूंध ले व 15 मिनिट के लिए साइड में रख दें।

  2. 2

    अब हम आलू की सब्जी की तैयारी कर लेते हैं। एक भगोने में तेल गर्म करके उसमें जीरा व हींग डाल कर हल्दी भी डाल दें फिर सारे मसाले व आलू डाल दें । अच्छे से मिक्स करके पानी डाल दें 5-7मिनिट तक उबालकर अमचूर पाउडर मिला लें फिर गैस बंद कर दे ऊपर से हरा धनिया पत्ती डाल दें आपकी सब्जी तैयार है।

  3. 3

    अब हम पूरी बना लेंगे पूरी के आटे कोएक बार फिर अच्छे से मसाला कर उसकी छोटी छोटी लोई बना लेंगे। कढ़ाई में तेल गर्म होने पर छोटी छोटी पूरी बना ले व सब्जी के साथ गर्म गर्म परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes