भरवां कचौड़ी(bharwa kachodi recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#TTW
#sn2022
#JMC # week 5
मेरे परिवार में बारिश के मौसम में छुट्टी या त्यौहार के दिन भरवां कचौड़ी खाना बहुत पसंद हैं। हमेशा आलू, सत्तू, दाल, मटर,हरे चने और छोले स्टफ्ड या फिर पालक, मेथी और कुछ नहीं तो अजवाइन मंगरैला हींग डालकर कचौरियां बनाकर खिलाती हूं तो आज़ मैं कुछ अलग हटकर हल्दी राम के मिनी समोसे में भरें गये स्टफिंग भरकर कचौरियां बनाकर सभी को खिलाई जिसे मेरे परिवार वाले खाकर बहुत खुश हुएं।इस झटपट से तैयार होने वाली लाजवाब कचौरियों के भरावन तैयार करने में भी कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी। इससे पहले मैं मिनी समोसे और नमकीन करंजी इस भरावन भरकर बनाई हूं जो बहुत स्वादिष्ट बनीं है।तो आज मैं आपको अपनी नई रेशिपी बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे आप भी बनाइए और खाइए और मुझे कुकस्नैप करना न भूलें।

भरवां कचौड़ी(bharwa kachodi recipe in hindi)

#TTW
#sn2022
#JMC # week 5
मेरे परिवार में बारिश के मौसम में छुट्टी या त्यौहार के दिन भरवां कचौड़ी खाना बहुत पसंद हैं। हमेशा आलू, सत्तू, दाल, मटर,हरे चने और छोले स्टफ्ड या फिर पालक, मेथी और कुछ नहीं तो अजवाइन मंगरैला हींग डालकर कचौरियां बनाकर खिलाती हूं तो आज़ मैं कुछ अलग हटकर हल्दी राम के मिनी समोसे में भरें गये स्टफिंग भरकर कचौरियां बनाकर सभी को खिलाई जिसे मेरे परिवार वाले खाकर बहुत खुश हुएं।इस झटपट से तैयार होने वाली लाजवाब कचौरियों के भरावन तैयार करने में भी कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी। इससे पहले मैं मिनी समोसे और नमकीन करंजी इस भरावन भरकर बनाई हूं जो बहुत स्वादिष्ट बनीं है।तो आज मैं आपको अपनी नई रेशिपी बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे आप भी बनाइए और खाइए और मुझे कुकस्नैप करना न भूलें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट।
5 सर्विंग।
  1. 500 ग्राममैदा।
  2. 1/2 कपरिफाइंड तेल मोयन के लिए।
  3. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन मंगरैला।
  4. स्वादानुसारनमक।
  5. 1 कपहल्दी राम आलू भुजिया।
  6. 1 कपमूंग दाल हल्दी राम।
  7. 1-1 छोटी चम्मचसाबुत धनिया, सौंफ,लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, चीनी ।
  8. तलने के लिए रिफाइंड तेल।
  9. 1बाउल छोले और अचार (ऐच्छिक)साथ में सर्व करने के लिए ।

कुकिंग निर्देश

45 मिनट।
  1. 1

    भरवां कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले मैदा निकाल कर मोयन अजवाइन मंगरैला और नमक डालकर मिलाएं और पानी डालकर सेमी साफ्ट आटा गूंथ कर रेस्ट करने के लिए ढककर रखें। फिर भरावन तैयार करने के लिए मिक्सी के जार में आलू भुजिया,मूंग दाल, सौंफ, धनिया, लाल मिर्च पाउडर, चीनी और अमचूर पाउडर डालकर ढक्कन लगाकर मिक्सी में पीस लें भरावन तैयार है।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल गर्म करें।अब मैदा से बराबर मात्रा की लोई काटकर भरावन भरकर बंद कर हल्के हाथों से कचौरियां बेलकर गर्म तेल में डालकर मद्धिम आंच पर उलट पलट कर दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिश्प होने तक तलें।

  3. 3

    फिर सभी कचौरियां तलकर निकाल लें।अब गरमागरम कचौरियां को मनपसंद के सब्जी के साथ सर्व करें।

  4. 4

    मैंने इसे छोले के साथ सर्व किया है जो कि हमारे परिवार को इसके साथ ही खाना पसंद है।आप भी बनाइए इस स्वादिष्ट कचौड़ी को और खाइए।,#

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

कमैंट्स (11)

Similar Recipes