कुरकुरे परवल परवल का भजिया(kurkure parwal / parwal ki bhajiya recipe in hind)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#esw
#NC #week4
#sn2022

अधिकतर घरों में परवल की सब्ज़ी बनाई जाती है, लेकिन परवल को भजिया की तरह से थोड़े बेसन की साथ बनाए तो बहुत ही मज़ेदार , स्वादिष्ट स्नैक बन कर तैयार होता है, जिसे चाय की साथ खाने में बड़ा ही आनंद आता है।
इसे बहुत ही कम मसाले और तेल से तैयार किया जाता है।

कुरकुरे परवल परवल का भजिया(kurkure parwal / parwal ki bhajiya recipe in hind)

#esw
#NC #week4
#sn2022

अधिकतर घरों में परवल की सब्ज़ी बनाई जाती है, लेकिन परवल को भजिया की तरह से थोड़े बेसन की साथ बनाए तो बहुत ही मज़ेदार , स्वादिष्ट स्नैक बन कर तैयार होता है, जिसे चाय की साथ खाने में बड़ा ही आनंद आता है।
इसे बहुत ही कम मसाले और तेल से तैयार किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनिट
  1. 1/2 किलोपरवल
  2. 1 चम्मचनमक
  3. ४/५ चम्मच बेसन
  4. १/२ चम्मच लाल मिर्च
  5. १/४ चम्मच गरम मसाला
  6. ४-५ चम्मच तेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनिट
  1. 1

    परवल को धो कर काट लें और२-३ चुटकी नमक लगा कर १५ मिनिट छोड़ दे जिससे इसका पानी निकल जाए।

  2. 2

    पानी को पूरी तरह निकाल कर इसे परात में डाल देंगे।
    अब इसमें नमक, गरम मसाला और लाल मिर्च छिड़क देंगे।

  3. 3

    इसके ऊपर थोड़ा थोड़ा कर के बेसन को भी छिड़क देंगे और हल्के हाथों से मिला देंगे।

  4. 4

    सभी परवल के टुकड़ों को अलग अलग फैला देंगे।

  5. 5

    एक पैन में ४/५ चम्मच तेल डाल कर गरम करेंगे और एक एक परवल को इसके ऊपर रख देंगे।

  6. 6

    धीमी आँच पर इनको सेंकेंगे, एक तरफ़ से सिंक जाने के बाद इसे पलट कर दूसरी तरफ़ से भी सेंक लेंगे।

  7. 7

    इन सभी को थोड़ी थोड़ी देर में पलटते रहेंगे। आँच को धीमा ही रखेंगे।

  8. 8

    जब ये सुनहरे और कुरकुरे हो जाएँगे तब इन्हें प्लेट में निकाल लेंगे।

  9. 9

    परवल को सॉस और चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes