पाटुडा नो लोट (Patuda no Lot recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#srw
स्पाइसी रेसिपीज़
वन पॉट, गुजरात की प्रख्यात, झटपट बननेवाली स्वादिष्ट और पौष्टिक, स्पाइसी और चटाकेदार रेसिपी।

पाटुडा नो लोट (Patuda no Lot recipe in Hindi)

#srw
स्पाइसी रेसिपीज़
वन पॉट, गुजरात की प्रख्यात, झटपट बननेवाली स्वादिष्ट और पौष्टिक, स्पाइसी और चटाकेदार रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. आटा पीसने के लिए****
  2. 1/2 कपचावल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 2 टेबल स्पूनतुवर दाल
  5. 1 टेबल स्पूनमूंग दाल
  6. पाटुडा बनाने के लिए****
  7. 1/2 कपआटा
  8. 1/2 कप + 1/2 कपगाढ़ी खट्टी छाछ / पानी
  9. छौंक****
  10. 2 टी स्पूनतेल
  11. 1 टी स्पूनराई
  12. 1 टेबल स्पूनतील
  13. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 5-6लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  15. 3-4कड़ी पत्ता
  16. 1/8 टी स्पूनहल्दी
  17. 1/8 टी स्पूनहींग
  18. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  20. 1 टी स्पूननमक
  21. 1 चुटकीपापड़ खार
  22. सर्व करने****
  23. आवश्यकतानुसारमूंगफली का तेल
  24. आवश्यकतानुसारमेथी का मसाला (अचार का मसाला)
  25. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  26. आवश्यकतानुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सब दाल मिला के मिक्सी के जार में दरदरा पीस लें।

  2. 2

    एक मोटे तले वाले बर्तन में तेल गरम करने रखें। अब राई डालें। राई तिडक जाए तब तील डालें।

  3. 3

    अब लहसुन, हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालें। लहसुन ब्राउन हो जाए तब सूखे मसाले डालें।

  4. 4

    अब छाछ, पानी, नमक और पापड़ खार डालके पानी को थोड़ी देर उबाल ले।

  5. 5

    अब थोड़ा थोड़ा आटा डालते जाए और बेलन की डंडी से मिलाते जाए। अच्छे से मिला के धीमी आंच पर ढककर 5 मिनट पकाएं।

  6. 6

    5 मिनट बाद देखें अगर पानी नहीं सूखा तो थोड़ी देर ढककर पकाएं।

  7. 7

    अब एक प्लेट में आटा निकाले और उपर से कच्चा तेल, मेथी का मसाला, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और हरा धनिया डालके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes