अम्बाडी दाल करी (Ambadi Dal curry recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#win #week2
#Dc #week2
अंबाडी की सब्जी विशेष रूप से महाराष्ट्र में बनाई जाती है.इस भाजी के पत्ते खट्टे होते हैं और इसे खट्टी भाजी के नाम से भी जाना जाता है. यदि इसे चने या अरहर की दाल के साथ बनाया जाए तो बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं.अंबाडी कई तरह के अलग-अलग पोषक तत्व भरपूर होता है. इसमें आयरन और विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की इम्यून पावर को बढ़ाने में हमारी मदद करता है और यह शरीर के व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाता हैं .

अम्बाडी दाल करी (Ambadi Dal curry recipe in Hindi)

#win #week2
#Dc #week2
अंबाडी की सब्जी विशेष रूप से महाराष्ट्र में बनाई जाती है.इस भाजी के पत्ते खट्टे होते हैं और इसे खट्टी भाजी के नाम से भी जाना जाता है. यदि इसे चने या अरहर की दाल के साथ बनाया जाए तो बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं.अंबाडी कई तरह के अलग-अलग पोषक तत्व भरपूर होता है. इसमें आयरन और विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की इम्यून पावर को बढ़ाने में हमारी मदद करता है और यह शरीर के व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 50 ग्रामअम्बाडी पत्ती
  2. 3/4 कपचने की दाल
  3. 2 चम्मचमूंगफली
  4. 1 बड़ा चम्मचभुना बेसन
  5. 4-5लहसुन
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1लाल मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचसरसों / राई
  11. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचघी
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अंबाडी की पत्तियों को अच्छी तरह वॉश कर तोड़ लेंगे और छलनी पर डाल देंगे.

  2. 2

    दूसरी तरफ चने की दाल को वाश कर 1 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख देंगे. दाल के फूलने पर प्रेशर कुकर में अंबाडी की पत्तियां और दाल को डाल देंगे. स्वाद के अनुसार नमक और हल्दी भी डाल देंगे.

  3. 3

    प्रेशर कुकर में कच्ची मूंगफली और जरूरत के अनुसार पानी डाल कर 2 सीटी लगा लेंगे. कुकर का प्रेशर अपने आप खत्म होने पर ढक्कन खोल कर इसमें भुना बेसन को डालें.कलछुल की मदद से अच्छी तरह से मिलाएं फिर 7-8 मिनट और कुक होने दे.

  4. 4

    तड़का पैन में घी डालकर गर्म करें.

  5. 5

    घी के गर्म होने पर हींग, जीरा, राई, लहसुन हरी मिर्च लाल मिर्च का बघार लगाएं.

  6. 6

    इस तड़के को चने और अंबाडी वाली दाल में मिला दें.

  7. 7

    हरी धनिया स्प्रिंकल कर चने दाल और अम्बाडी में मिला दे.

  8. 8

    गरमा गरम अंबाडी दाल करी तैयार हैं.
    नोट - आप बेसन की जगह सत्तू भी प्रयोग कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes