#ebook2020 #state१ #week1 राजस्थानी प्याज़ कचौड़ी (rajasthani pyaz kachodi recipe in Hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh

प्याज़ी कचौड़ी को सप्ताह भर उपयोग कर सकते है इसमे सौंफ व खड़ी धनिया का उपयोग इसका स्वाद दोगुना कर देता है इसमे खट्टा मिठा और तीखे का स्वाद आता है। मसालों की नगरी राजस्थान से इसकी पहचान बनी।
#ebook2020 #state1 #week1 #post2

#ebook2020 #state१ #week1 राजस्थानी प्याज़ कचौड़ी (rajasthani pyaz kachodi recipe in Hindi)

प्याज़ी कचौड़ी को सप्ताह भर उपयोग कर सकते है इसमे सौंफ व खड़ी धनिया का उपयोग इसका स्वाद दोगुना कर देता है इसमे खट्टा मिठा और तीखे का स्वाद आता है। मसालों की नगरी राजस्थान से इसकी पहचान बनी।
#ebook2020 #state1 #week1 #post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
एक प्लेट या चार कचोरियो के लिए
  1. भरावन के लिए __
  2. 2प्याज बारीक
  3. 2हरी मिर्च बारीक
  4. 4 चम्मच घी
  5. 1 चमचसौंफ
  6. 1 चमचखडा धनिया
  7. 2 चमचचीनी
  8. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चमचहल्दी
  10. 1/2 चमचजीरा या भुना हुआ जीरा (पिसा)
  11. 1 चमचअमचूर् पाउडर
  12. 4 चम्मच बेसन
  13. 10किशमिश
  14. 10 काजू
  15. 4 इंचसूखा नारियल के स्लाइस
  16. कचौड़ी के लिए _
  17. 1-1/2 कप मैदा
  18. 1 चमचसूजी
  19. 1/2 चमच नमक
  20. 1 चमचखसखस
  21. 2 चमचघी मोयन् के लिए
  22. आवश्यकता अनुसारकचौड़ी तलने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    मैदे को सूजी मोयन् और नमक डाल कर कड़क गुथ् ले हल्के गिले कपड़े से डक कर रख दे

  2. 2

    कडाइ मे घी गर्म करे जीरा सोफ्फ खडा धनिया तड़काये प्याज़ डाले हरी मिर्च और बाकी के मसाले भी मिक्स करे बेसन भून जाए तब चीनी मिक्स करे और गैस बंद कर दे

  3. 3

    गुथे हुए मैदे को एक बार हल्के हाथो से और गुथे चार भागो मे बाटे एक लोई ले पूरी की तरह बेले ज्यादा पतली पूरी नही बेलनी है अब पूरी के आकर को देखे और उसमे एक या दो चमच प्याज़ वाला भरावन डाले (चित्र देखे)

  4. 4

    कचौड़ी की तरह चारो ओर से चुन्ट लेते हुए कचौड़ी बनाये हल्का दबाये बाकी भी कचोरिया ऐसे ही बन ले अब घी या तेल गर्म करे कचौड़ी तले धीमी आच मे गुलाबी होने के बाद और कड़क होने के बाद ही निकले घी से। गर्मागर्म या स्टोर करे सप्ताह के लिए सर्व करे। थैंक्यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes