सूजी चीला विद ग्रीन चटनी(suji chila with green chutney recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#MRW #W1
सूजी का चीला और वह भी सब्जियों के साथ मिक्स करके बहुत ही टेस्टी लगता है और हरी चटनी के साथ वह हेल्दी भी होता है लेकिन कई बच्चों को टमाटर की चटनी या सॉस के साथ खाना है तो उसके साथ भी टेस्टी लगता है

सूजी चीला विद ग्रीन चटनी(suji chila with green chutney recipe in hindi)

#MRW #W1
सूजी का चीला और वह भी सब्जियों के साथ मिक्स करके बहुत ही टेस्टी लगता है और हरी चटनी के साथ वह हेल्दी भी होता है लेकिन कई बच्चों को टमाटर की चटनी या सॉस के साथ खाना है तो उसके साथ भी टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपछाछ
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1पैकेट इनो
  10. 1/2 कटोरीतेल
  11. 1 कटोरीधनिया (चटनी के लिए)
  12. 3-4हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  14. 1नींबू का रस
  15. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सूजी में छाछ डालकर भिगो कर रख देंगे ताकि सारी सूजी अच्छे से फूल जाए आप छाछ की जगह दही भी यूज कर सकते हैं
    सारी सब्जियों को अच्छे से धोकर हम काट लेंगे

  2. 2

    अब हमारी सूजी अच्छे से फूल गई है तो अब हम इसमें सारी सब्जियां और मसाले डालकर इसका एक मिक्सर बना लेंगे और फिर ईनोडालकर मिक्स कर देंगे

  3. 3

    अब तवे पर तेल लगाकर उसको ग्रीस करेंगे और कड़छी से बैटर को तवे पर डालकर फैलाएंगे और हाथों में पानी लगा कर उस बैटर को अच्छे एक सार गोलाई में करेंगे और फिर दोनों तरफ से तेल लगाकर अच्छे से शेक लेंगे

  4. 4

    तो लीजिए हमारे सूजी का वेजिटेबल चीला बनकर तैयार है
    इसी तरह हम सारे चीले बना लेंगे

  5. 5

    हरे धनिए की चटनी बनाने के लिए मिक्सी के जार में धनिया हरी मिर्च नमक नींबू का रस डालकर पीस लेंगे

  6. 6

    सूजी के चीलो को धनिए की चटनी के साथ सर्व करें बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes