सक्कराई पोंगल

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#MSK
#मकर संक्रांति Special
सक्कराई पोंगल को मीठा पोंगल भी कहते हैं यह दक्षिण भारत में अनेक त्याहरों पर बनाया जाता है , विशेषकर संक्रांति के दिन पोंगल के अवसर पर बनाकर भगवान को अर्पण कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ।

सक्कराई पोंगल

#MSK
#मकर संक्रांति Special
सक्कराई पोंगल को मीठा पोंगल भी कहते हैं यह दक्षिण भारत में अनेक त्याहरों पर बनाया जाता है , विशेषकर संक्रांति के दिन पोंगल के अवसर पर बनाकर भगवान को अर्पण कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपचावल
  2. 1/4 कपधुली मूंग दाल
  3. 1/2 कपगुड़
  4. 2 टेबल स्पूनदेसी घी
  5. 1/2 कपदूध
  6. 7-8काजू
  7. 1 टेबल स्पूनकिशमिश
  8. 2छोटी इलायची
  9. 2लौंग
  10. 1/4 टी स्पूनजायफल
  11. 2 टेबल स्पूनकद्दूकस किया हुआ नारियल
  12. चुटकीभर नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले सक्कराई पोंगल बनाने की सभी सामग्री इकट्ठी कर लें । फिर चावल और मूंग दाल को साफ करके कई पानी से धोकर आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें ।

  2. 2

    अब एक कुकर में 1 टेबल स्पून देसी घी गरम करें, इसमें चावल दाल डालें और थोड़ी देर इसे भून लें फिर इसमें 2 कप पानी डालें और कुकर का ढक्कन लगा कर 2 तीन सीटी आने तक चावल दाल को पका लें ।कुकर की स्टीम निकल जाने पर उसे खोल दें ।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में 1 टेबल स्पून देसी घी गरम करें इसमें काजू किशमिश डाल कर हल्का गुलाबी रंग का हो जाने तक भूने, फिर इसे एक प्लेट में निकाल लें, अब इसी कड़ाही में 3/4 कप पानी डालें उसमे गुड़ डालें ।

  4. 4

    गुड़ को अच्छी तरह पिघल जाने दें,आंच धीमी रखें, अब इसमें पिसा हुआ जायफल, हरी इलायची और लौंग मिलाएं दूध डालें ।

  5. 5

    अब इसमें पका हुआ चावल मिलाएं और भली प्रकार मिलाएं इसी समय कद्दूकस किया हुआ नारियल भी मिलाएं । भली भांति मिलाएं जिससे गुड़ अच्छी तरह से चावल दाल में मिल जाए ।

  6. 6

    अब इसमें काजू किशमिश मिलाएं, सक्कराई पोंगल तैयार है इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से काजू किशमिश से गार्निश करके भगवान का भोग लगा कर प्रसाद रूप में सर्व करें ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes