पोंगल (Pongal recipe in Hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264

#Goldenapron2
#वीक5
#बुक
#विंटर
#themetrees
पोंगल तमिलनाडु की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है।ये परंपरागत रेसिपी तमिलनाडु मैं वहाँ के प्रसिद्ध त्योहार पोंगल के अवसर पर घर घर बनाई जाती है।

पोंगल (Pongal recipe in Hindi)

#Goldenapron2
#वीक5
#बुक
#विंटर
#themetrees
पोंगल तमिलनाडु की बहुत ही प्रसिद्ध रेसिपी है।ये परंपरागत रेसिपी तमिलनाडु मैं वहाँ के प्रसिद्ध त्योहार पोंगल के अवसर पर घर घर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपधुली हुई मूँग की दाल
  3. 1/2 कपदेशी घी
  4. 7-8काजू
  5. 7-8बादाम
  6. 7-8किशमिश
  7. 2बड़े चम्मच कसा हुआ नारियल
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 2 चम्मचताजा मलाई
  10. 1 कपगुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावलो को पानी से धोकर साफ करें और 15 मिंनट को भिगो दें। अब कुकर मैं एक चम्मच घी गरम करें और घी मैं मूँग दाल को फ्राई करे ।फिर भीगे हुए चावलो को भी कुकर में डाले और 2 मिनट भुने।

  2. 2

    इडके बाद इसमे पानीओर दूध डालकर मिलाये फिर कुकर का ढक्कन लगाकर 2-3 सीटी आने तक पकाये। चावल दाल बिल्कुल मुलायम हो जाने चाहिए।

  3. 3

    एक पैन में 2 चम्मच घी गरम करे और काजू बादाम और किशमिश को फ्राई करें।एक अन्य में एक कप गुड़ और एक कप पानी को मिलाकर गुड़ के घुलने तक गर्म करें।गुड़ का पानी पके हुए चावलो में डालकर मिलाये ।फ्राई किये हुए काजू बादाम किशमिश भी डाले।इलायची पाउडर डालें

  4. 4

    कसा हुआ नारियल ड़ाले। औऱ मिलाये । 2 चम्मच ताजा मलाई ड़ाले और मिलाये।मलाई पोंगल को ज्यादा स्वादिष्ट और क्रीमी स्वाद देती है।

  5. 5

    तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट तमिलनाडु की प्रसिद्ध डिश पोंगल।गर्म गरम् सर्व करें और खाये और खिलाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes