साबुत मसाला बैंगन

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामछोटे देशी बैंगन
  2. 2प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 10-15लहसुन की कली
  6. 1 इंचअदरक
  7. 3 बड़े चम्मचमूंगफली
  8. 2 बड़े चम्मचसाबुत धनिया
  9. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 3हरीइलायची
  12. 10कालीमिर्च
  13. 4सूखी लाल मिर्च
  14. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  15. 2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1/4 छोटा चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  18. 3 बड़े चम्मचघी+1 छोटा चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में मध्यम आंच पर मूंगफली को दो मिनट के लिए ड्राई रोस्ट करे,फिर इसमें साबुत धनिये को भी सेके,जीरा और सौंफ को भी एक मिनट के लिए शेक कर एक प्लेट में निकाल कर ठंडा करें।

  2. 2

    बैंगन को साफ धोकर पोछ ले,बीच मे से दोनों तरफ से कट लगा ले,पूरा नही काटे।

  3. 3

    ड्राई रोस्टेड मसाले को मिक्सर में दरदरा पीस लें

  4. 4

    पैन में घी गरम करे और बैंगन को दो मिनट के लिए फ्राई करें और बाहर निकाल लें।

  5. 5

    बचे घी में लहसुन,प्याज़,अदरक, हरी मिर्च, कालीमिर्च,लाल मिर्च को नमक डालकर भुने और गलने तक पका लें,इस मिक्सचर को ठंडा करके मिक्सर में कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर के साथ पीस कर फाइन पेस्ट बना लें।

  6. 6
  7. 7
  8. 8

    घी गर्म करें,इसमें पिसी हुई ग्रेवी मिलाये और मध्यम आंच पर तब तक भुने,जब तक घी रिलीज न होये, फिर पिसा हुआ ड्राई मसाला,हल्दी पाउडर मिलाये और चौथाई कप पानी डालकर मिक्स करें और बैंगन मिलाये और सॉफ्ट होने तक पका लें,फिर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes