कुंदरु की सब्जी (Kundru ki Sabji recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CA2025 Week-5
आसान और अनोखा
कुंदरु
आज मैने मसालेदार स्वादिष्ट कुंदरु की सब्जी बनाई है, पोषक तत्वों से भरपूर, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
विटामिन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व है।

कुंदरु की सब्जी (Kundru ki Sabji recipe in hindi)

#CA2025 Week-5
आसान और अनोखा
कुंदरु
आज मैने मसालेदार स्वादिष्ट कुंदरु की सब्जी बनाई है, पोषक तत्वों से भरपूर, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
विटामिन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 250 ग्रामकुंदरु
  2. 1 टेबल स्पूनमूंगफली
  3. 1 टेबल स्पूनतील
  4. 5-6सूखे नारियल के स्लाइस
  5. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च, अदरक, लहसुन कूटा हुआ
  6. 2 टेबल स्पूनताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  7. 1 टी स्पूनगोडा मसाला
  8. 1छोटी चुटकी हल्दी
  9. 1 टी स्पूननमक
  10. 3 टेबल स्पूनतेल
  11. 1 टी स्पूनराई
  12. 1 टी स्पूनजीरा
  13. 1/4 टी स्पूनहींग
  14. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  15. 1 टी स्पूननींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    कुंदरु धो कर, बीच में से काटकर दो टुकड़े कर ले। कड़ाई में तेल गरम करने रखें, उसमें कुंदरु तेज आंच पर 1 मिनिट तलकर प्लेट में निकाल लें।

  2. 2

    दूसरी कड़ाई में मूंगफली,सूखा नारियल और तिल धीमी आंच पर सेककर निकाल लें। ठंडा हो जाए तब मिक्सी के जार में दरदरा पीस ले।

  3. 3

    तली हुई कुंदरु की कड़ाई से एक टेबल स्पून तेल रख कर बाकी का तेल निकाल लें। अब तेल गरम करने रखें, उसमें राई, जीरा और हींग डालें, राई तिड़क जाए तब कुंदरु डालें, अब नमक और हल्दी डालकर मिला ले।

  4. 4

    अब सारे मसाले डालकर मिला लें। आधा कप पानी डालकर, धीमी आंच पर ढककर 5 मिनिट पका ले। अब हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिला ले और गैस बंद करें। कुंदरु की सब्जी तैयार है रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Top Search in

Similar Recipes