सत्तू का बाटी

Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463

#CA2025
#week9
#sattu_ka_baati
सत्तू का बाटी उत्तर प्रदेश का फ़ेमस स्ट्रीट फूड हैं जो खाने में स्वादिष्ट होता हैं और मिर्जापुर में इससे खाने के लिये लौंग दूर दूर से आते हैं।

सत्तू का बाटी

#CA2025
#week9
#sattu_ka_baati
सत्तू का बाटी उत्तर प्रदेश का फ़ेमस स्ट्रीट फूड हैं जो खाने में स्वादिष्ट होता हैं और मिर्जापुर में इससे खाने के लिये लौंग दूर दूर से आते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1/2 कपसत्तू
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. 1' अदरक कटा हुआ
  6. 5-6कली लहसुन कटा हुआ
  7. 1 चम्मचअचार का मसाला
  8. 1/2 चम्मचअजवाइन
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार पानी
  11. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सारे समान को एक पास रख ले।

  2. 2

    एक थाली में आटा,तेल और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गुंथ ले, 20 मिनट सेट होने के लिये रख दे।

  3. 3

    एक प्लेट में सत्तू,नमक,प्याज,अचार का मसाला,अजवाइन इन सभी को मिलाकर स्टफिंग तैयार कर ले।

  4. 4

    20 मिनट बाद आटा का लोई बना ले, लोई का छोटा पूरी बना के सत्तू का स्टफिंग भरकर बाटी बना ले।

  5. 5

    कढ़ाई में तेल गर्म करके बाटी को डालकर मध्यम आंच पर गोल्डेन ब्राउन होने तक तले।

  6. 6

    अब हमारा सत्तू का बाटी बनकर तैयार हैं एक प्लेट में निकाल कर अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463
पर

Similar Recipes