खास्ता सत्तू पूरी (khasta sattu poori recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822

#flour1
ठण्ड के मौसम मे सत्तू की बनी लिट्टी या पूड़ी बहुत अच्छी लगती है सभी को और ये बहुत फायदेमंद भी है !

खास्ता सत्तू पूरी (khasta sattu poori recipe in Hindi)

#flour1
ठण्ड के मौसम मे सत्तू की बनी लिट्टी या पूड़ी बहुत अच्छी लगती है सभी को और ये बहुत फायदेमंद भी है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 लोग
  1. 150 ग्रामसत्तू
  2. 350 ग्रामआटा
  3. 2 चम्मचअजवाइन
  4. 15-20कली लहसुन
  5. 1 इंचअदरक
  6. 4-5हरी मिर्च
  7. 1-2 चम्मचअचार का मसाला
  8. 1-2 चम्मचसरसो तेल
  9. 1नींबू
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारघी या तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे मे एक चम्मच अजवाइन,नमक स्वादानुसार डालें और 2-3 चम्मच घी डाल कर हाथो से मिलाए 2-3 मिनट तक फिर आटे मे पानी डाल कर गूँध ले अच्छे से और ढक कर रख दे !

  2. 2

    अब लहसुन,अदरक,मिर्च को बारीक काट ले,अब सत्तू मे डाल कर मिलाए फिर दो चम्मच तेल,अचार मसाला,अजवाइन और स्वादानुसार नमक डाल कर मिला ले,अब नींबू का रस डाल कर मिला ले !

  3. 3

    अब सत्तू ज्यादा सूखा हो तो हल्का पानी डालें सत्तू सूखा ही चाहिए ज्यादा गिला नहीं अब एक कढ़ाई गर्म करे और घी या तेल डाल कर गर्म होने दे,तेल जब तक गर्म हो रही हो आप लोई बना ले !

  4. 4

    लोई बना और 1-1/12 चम्मच सत्तू डाल कर लोई बनाए और पूड़ी बेल ले अब तल ले दोनों तरफ अच्छे से तले,इसी तरह सारी पूड़ी बना ले और इसे हरी चटनी या आलूदम के साथ सर्व करे,तैयार है स्वादिस्ट खस्ता सत्तू पूड़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes