रजवाड़ी मखाना सब्जी

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

मखाना में कैल्शियम होता है और यह खाने में भी बहुत अच्छी होती है और सभी को बहुत पसंद आती है बच्चे हो या बड़े
#CA2025

रजवाड़ी मखाना सब्जी

मखाना में कैल्शियम होता है और यह खाने में भी बहुत अच्छी होती है और सभी को बहुत पसंद आती है बच्चे हो या बड़े
#CA2025

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
  1. 1-बड़ी कटोरी मखाना
  2. 3- प्याज
  3. 2- टमाटर
  4. 4-5लहसुन की कली
  5. 1/2-टी स्पून हींग
  6. 1/2चम्मच हल्दी
  7. 1-चम्मच कसूरी लाल मिर्च
  8. 2-छोटी चम्मच धनिया
  9. 1-छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1-छोटी चम्मच जीरा
  11. 1/2छोटा चम्मच लाल मिर्च
  12. गरम मसाला
  13. नमक स्वाद के अनुसार
  14. 2- चम्मच मलाई
  15. 1-1/2चम्मच घी या तेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मखाना को कढ़ाई में डालकर रोस्ट कर ले घी डालना चाहे तो घी डालकर या फिर बिना घी के ऐसे ही मीडियम फ्लेम पर रोस्ट कर ले गैस इसलिए बंद करें और मखाना को प्लेट में निकलना है प्याज़ को महीन काट ले लहसुन को कद्दूकस कर ले टमाटर को भी कद्दूकस करना या उसकी पूरी बना ले उसी कढ़ाई में तेल या घी डालकर जीरा डालें हींग डालें जीरा के चटकने पर प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूल ले फुल फ्लेम पर

  2. 2

    प्याज के भुनने पर उसमें मसाले डालें उनको भुने टमाटर डालें उसको भूनकर प्लेट से ढक दे दो से 3 मिनट के लिए तेल छोड़ने तक टमाटर तेल छोड़ देगा फिर उसमें लहसुन डालें पिसा हुआ जीरा पाउडर डालें और उसको चला ले फिर उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें अपनी जरूरत अनुसार

  3. 3

    फिर उबाल आने के बाद उसमें मखाना डालें कसूरी मेथी डालें हाथों से रगड़कर और उबाल आने दे 2 मिनट बाद फिर उसमें मलाई डालकर अच्छे से उबाल लें और गैस बंद कर दे गरम मसाला नाम का डालें धनिया डालें ऊपर से और प्लेट में सर्वकरें इसको आप पराठा रोटी पूरी किसी के साथ भी खा सकते हैं यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है

  4. 4

    इसमें आप मसाले काम ज्यादा अपने हिसाब से कर सकते हैं मैंने इसमें मिर्ची कम डाली है आप अपने हिसाब से तीखा खाते हैं तो और डाल सकते हैं

  5. 5

    जब कुछ समझ में ना आए तो अभी सब्जी को आप झटपट बन सकते हैं और सामान भी कम लगता है1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes