राजभोग श्रीखंड (Rajbhog Shrikhand recipe in hindi)

Neelima Rani
Neelima Rani @cook_7795542
New Delhi

राजभोग श्रीखंड (Rajbhog Shrikhand recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 20 मिनट।
4 लोगों के लिए।
  1. राजभोग के लिए.....
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  4. 1 कपचीनी
  5. 7-8केसर के धागे
  6. श्रीखण्ड के लिए....
  7. 1/2 किलोदही
  8. पिसी चीनी या बूरा - स्वादानुसार
  9. 2 कपदूध
  10. 7-8केसर के धागे
  11. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  12. 1 बडा़ चम्मचकटा पिस्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 20 मिनट।
  1. 1

    राजभोग के लिए दूध को गरम करें, जब उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दे।

  2. 2

    अब इसमें नींबू का रस डालकर पनीर बना ले।

  3. 3

    अब इस पनीर को मलमल के कपड़ें से छान कर पनीर अलग करें, पनीर को कपड़ें पर ही अच्छे से धो लें, जिससे नींबू के रस की खटास निकल जाए।

  4. 4

    अब पनीर को कपड़ें सहित 15 मिनट के लिए कहीं लटका दें, जिससे पनीर का सारा पानी निकल जाए।

  5. 5

    अब पनीर को थाली में रखकर उंगलियों की सहायता से अच्छे से मसले।

  6. 6

    फिर इससे छोटी छोटी गोलियां बना ले।

  7. 7

    चीनी मे 3 कप पानी डाले और गरम करें।

  8. 8

    जब उबाल आ जाए तो पनीर की गोलियां इसमें डाल कर 10-15 मिनट पकाएं, गोलियां फूल कर दुगुनी हो जायेगी।

  9. 9

    अब इसमें केसर के धागे डाल कर 5 मिनट पकाएं।

  10. 10

    तैयार राजभोग को ठंडा करके फ्रिज में रखें।

  11. 11

    श्रीखण्ड के लिए दही को मलमल के कपड़ें मे डाल कर 1 घंटे के लिए कहीं लटका दें, जिससे दही का सारा पानी निकल जायेगा और हमें गाढ़ा दही मिलेगा।

  12. 12

    2 कप दूध को केसर के धागे डाल कर गरम करें, फिर ठंडा कर ले।

  13. 13

    अब दही को एक बर्तन में डाले, उसमें थोड़ा - थोड़ा करके केसर का डाले और अच्छे से फेंटे।

  14. 14

    अब इसमें पिसी चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार श्रीखंड को फ्रिज में ठंडा होने रखें।

  15. 15

    अब राजभोग को रस से निकाल कर अच्छे से निचोड़ कर श्रीखण्ड मे डाले, अच्छे से मिलाएं।

  16. 16

    कटे पिस्ता से सजा कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Rani
Neelima Rani @cook_7795542
पर
New Delhi

कमैंट्स

Similar Recipes