छेने के दही वड़े (Chhene ke dahi vade recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#IZ
बिना चिकनाई के , स्वास्थ्यवर्धक व स्वादिष्ट दही वड़े । मेरी अपनी खोज 😊

छेने के दही वड़े (Chhene ke dahi vade recipe in hindi)

#IZ
बिना चिकनाई के , स्वास्थ्यवर्धक व स्वादिष्ट दही वड़े । मेरी अपनी खोज 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6घंटे+ 30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 2नींबू मीडियम आकार के
  3. 1 बड़ा चम्मच मैदा
  4. 1 कप चीनी
  5. 4 कपपानी
  6. 1 बड़ा चम्मच दही (जामुन के लिए)
  7. सफेद नमक स्वादानुसार
  8. काला नमक स्वादानुसार
  9. भुना जीरा स्वादानुसार
  10. 2 बड़े चम्मचपीसी चीनी
  11. 1/4 कपअनार के दाने
  12. 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

6घंटे+ 30 मिनट
  1. 1

    एक लीटर दूध को तेज ऑच पर उबाले। मंदी ऑच पर 5 मिनट गाढा करे । गैस बंद करे ।

  2. 2

    जिस बर्तन मे दही जमाना हो ऊपर से झाग बनाते हुए निकाले

  3. 3

    हल्का गर्म रहने पर जामुन मिलाए व प्लेट से ढके व कपड़े मे लपेट कर 5 घंटे (गर्मी मे) के लि‍ए गर्म जगह पर रखे ।

  4. 4

    दही जमने पर सेट करने के लिए फ्रिज मे रखे।

  5. 5

    छेने के लिए

  6. 6

    एक लीटर दूध को तेज ऑच पर उबाले । गैस ब॔द करे ।

  7. 7

    5 मिनट बाद गर्म दूध मे नींबू रस मिलाकर, दूध फाड़े व छेना बनाए । करीब 100 ग्राम छेना तैयार होगा जिसमे 6-8 छेना वड़े तैयार होगें ।

  8. 8

    छलनी से छानकर पानी अलग करे व छेने को 4-5 पानी से धोए ताकि नींबू की खुशबू निकल जाए । हाथ से दबाकर पानी निकाले

  9. 9

    एक कपड़े मे बांध कर 2 घंटे के लिए भारी चीज से दबा दे ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए ।

  10. 10

    दही वड़े के लिए

  11. 11

    मिक्सी मे छेना व मैदा मिलाकर चलाए व चिकना छेना तैयार करे ।

  12. 12

    मिक्सी से छेना निकाल कर, किचन प्लेटफॉर्म पर या प्लेट मे हथेली से 5 मिनट तक चिकना करे ।

  13. 13

    हाथ से चिकना करे व बिना स्क्रैच के नींबू के आकार की बराबर की 6 गोली बनाए व वड़े का आकार देते हुए हल्का चपटा करे ।

  14. 14

    तेज ऑच पर कढ़ाई या भारी तले के बर्तन मे चीनी व पानी डालकर उबाल दिलवाए ।

  15. 15

    चीनी के दाने घुलने पर छेना वड़े डालकर उबाल दिलवाए ।

  16. 16

    मिडियम ऑच पर प्लेट से ढककर 8-10 मिनट पकाए । आकार मे लगभग दोगुने हो जाएगें । गैस बंद करे ।चाशनी सहित बाऊल मे निकाले ।

  17. 17

    छलनी से छानकर सभी छेना वड़ो को चाशनी से अलग करे । 5-7 नॉर्मल पानी से धोकर मीठापन निकाले ।

  18. 18

    एक बर्तन मे एक गिलास पानी हल्का गर्म करे । गैस बंद करे ।

  19. 19

    छेना वड़ो को गर्म पानी मे 5 मिनट के लिए रखे।

  20. 20

    हल्के हाथ से दबाकर अतिरिक्त पानी व चीनी का मीठापन निकाले।

  21. 21

    दही को एक घंटे के लिए महीन छलनी मे रखकर पानी निकाले व छानकर क्रिमी दही मे पीसी चीनी मिलाए।

  22. 22

    प्लेटिग करे । छेना वड़ा रखे उसपर दही डाले । काला नमक, सफेद नमक, भुना जीरा डालकर अनारदाने व धनिया पत्ती से सजाए ।

  23. 23

    स्वादिष्ट छेने के दही वड़े सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes